नहाने के पानी में डालें ये 4 चीजें, 1 हफ्ते में आएगा दुल्हन जैसा निखार…मॉनसून में भी त्वचा रोग रहेंगे कोसों दूर!

Last Updated:

Home Made Detox Water For Monsoon: किचन की चार-पांच चीजों को डालकर घर पर ही डिटॉक्स वॉटर बनाएं और इससे नहाएं. ये न केवल गंदगी साफ करेगा, बल्कि निखार भी लाएगा और मॉनसून में होने वाली स्किन प्रॉब्ल्म्स से भी बचाए…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • घर पर ही बनाएं डिटॉक्स वॉटर और नहाएं.
  • हल्दी, फिटकरी, नीम के पत्ते और नमक डालें.
  • स्किन प्रॉब्लम्स से बचाएगा मॉनसून में.
Tips To Clean Body Without Soap: बॉडी साफ करने के लिए लोग महंगे-महंगे बॉडी डिटॉक्स ट्रीटमेंट करवाते हैं, पार्लर जाते हैं, बॉडी स्पा करवाते हैं. इन सब में पैसे भी बहुत खर्च होते हैं और मनचाहा रिजल्ट भी नहीं आता. कई बार थोड़ा-बहुत रिजल्ट आता भी है तो बार-बार पार्लर जाना मुमकिन नहीं हो पाता. ऐसे में आप अब घर पर ही बॉडी डिटॉक्स वॉटर बना सकते हैं. ये आदिवासियों का टोटका है जिससे वे अपने शरीर की सफाई करते हैं और ये कमाल के नतीजे देता है.

एक हफ्ते में दिखेगा असर
आदिवासी रामेश्वरम उरांव बताते हैं, “अब हम लोग के पास पैसा है क्या कि हम लोग पार्लर जाएंगे और बॉडी डिटॉक्स करवाएंगे. हम लोग तो सिर्फ एक बाल्टी पानी लेते हैं और उसमें तीन से चार चीजें डाल देते हैं. इससे आप सिर्फ एक हफ्ता लगातार नहा लीजिए. उसके बाद बॉडी में जरा गंदगी भी रह जाए तो कहिएगा.”

“इसके बाद इसमें आपको एक चम्मच नमक डाल देना है और इसको अच्छे से मिलाकर फिर से 10 मिनट के लिए छोड़ दें. लीजिए तैयार है आपका डिटॉक्स वॉटर और आपको इससे नहाना है और नहाते हुए आपको अच्छे से अपने बॉडी को साफ भी करना है. नमक प्राकृतिक रूप से स्क्रब का काम करता है, जो शरीर से गंदगी को खींचकर बाहर निकालता है.”

रोम-रोम हो जाएगा साफ
“आप देखेंगे कि अगर एक हफ्ते तक लगातार इस पानी से नहाते हैं और शरीर की सफाई करते हैं तो आपका रोम-रोम साफ हो जाएगा. पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हम अपने बच्चों को भी इसी तरह पानी में नहलवाते हैं. दरअसल, नीम के पत्ते में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे शरीर में खुजली, जलन ये सारी चीजें भी नहीं होतीं.” माॉनसून में इसका इस्तेमाल आपको खासतौर पर स्किन की प्रॉब्लम्स से बचाएगा.

homelifestyle

नहाने के पानी में डालें ये 4 चीजें, एक हफ्ते में आएगा नई दुल्हन जैसा निखार…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *