Last Updated:
Skin Care Tips: रांची की ब्यूटी एक्सपर्ट लवली के अनुसार, एलोवेरा जेल चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां हटाने में मदद करता है. इसे रात में चेहरे पर लगाने से स्किन में प्राकृतिक ग्लो आता है.
रांची: कई लोग महंगे फेशियल करवाते हैं, लेकिन उन्हें अच्छे परिणाम नहीं मिलते हैं. पार्लर के प्रोडक्ट भी कई बार चेहरे को खराब कर देते हैं, जिससे पैसा और स्किन दोनों खराब हो जाते हैं. ऐसे में घर के बालकनी में उगने वाले इस पौधे को चेहरे पर जरूर इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे खराब से खराब स्किन भी चमक उठती है.
एलोवेरा की महत्ता
हम बात कर रहे हैं एलोवेरा पौधे के बारे में, जो आसानी से घर की बालकनी और आंगन में उग जाता है और लंबे समय तक टिका रहता है. इस पौधे की देखभाल की भी ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती और आपको हर दिन थोड़ी-थोड़ी जेल आसानी से मिल जाती है. एकदम प्राकृतिक और ओरिजिनल फेस क्रीम के तौर पर आप इसे चेहरे पर लगा सकते हैं.
दाग-धब्बे और झाइयां हटाए
झारखंड की राजधानी रांची की ब्यूटी एक्सपर्ट लवली बताती हैं कि एलोवेरा जेल में प्रचुर मात्रा में विटामिन-A और 99% पानी होता है. इसके अलावा इसमें फोलिक एसिड और विटामिन-C के भी गुण होते हैं. विटामिन-C चेहरे से दाग हटाने का काम करता है और विटामिन-E चेहरे पर ग्लो लाता है और प्राकृतिक रूप से चेहरे के टॉक्सिन बाहर निकालता है.
जानें इस्तेमाल का तरीका
रात में सोने से पहले 5 मिनट एलोवेरा के पत्ते को लेकर उसे अपने चेहरे पर रगड़ लें. जेल को अलग से निकालने की जरूरत नहीं है, पत्ते को ही रगड़ें. 5 मिनट ऐसा करके सो जाएं और सुबह चेहरा ठंडे पानी से धो लें. आपको 15 दिन में फर्क महसूस होगा.
एलोवेरा का कोई साइड इफेक्ट नहीं
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है. किसी भी तरह की स्किन वाले लोग इसे आसानी से लगा सकते हैं, चाहे ऑइली स्किन हो, ड्राई हो या कांबिनेशन. अगर चेहरा बहुत ज्यादा डैमेज है तो 1 महीने तक लगातार लगाएं और उसके बाद हफ्ते में दो या तीन दिन रात में सोते वक्त लगाएं.
.