Last Updated:
Free Ultrasound in Rampur : गर्भवती महिलाओं को अब अल्ट्रासाउंड कराने के लिए सरकारी अस्पतालों की लंबी लाइनों में लगना नहीं पड़ेगा. एक टोकन मिलेगा, जो सारे दु:ख दर्द मिटा देगा. ज्यादा माथापच्ची नहीं करनी होगी.
रामपुर. महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. रामपुर जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए अब अल्ट्रासाउंड कराना और भी आसान हो गया है. पहले जहां उन्हें सिर्फ जिला अस्पताल में ही अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलती थी. अब वही सुविधा 17 निजी अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर भी मिल रही है, वो भी बिल्कुल मुफ्त. जिला अस्पताल में हर रोज सैकड़ों महिलाएं अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचती थीं. भीड़ इतनी होती थी कि कई बार महिलाओं को दो-तीन दिन बाद नंबर मिलता था. इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तय किया कि अब गर्भवती महिलाओं को निजी सेंटरों पर भी यह सुविधा दी जाएगी. पहले जिले में 13 सेंटर थे, अब चार और जोड़ दिए गए हैं.
हर जांच का पैसा दे रही सरकार
पीएम सुरक्षित मातृत्व वंदना योजना के तहत अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिलाओं को अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर पहले पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उन्हें एक ओटीपी मिलेगा, जो तय तारीख पर दिखाकर वे अपने नजदीकी निजी सेंटर पर अल्ट्रासाउंड करवा सकेंगी. खास बात ये है कि इसके लिए उन्हें कोई पैसा नहीं देना होगा. पूरा खर्च सरकार उठाएगी और सेंटरों को हर अल्ट्रासाउंड के लिए 425 रुपये का भुगतान किया जाएगा.
इनको सबसे ज्यादा राहत
सीएमओ डॉ. सत्यमूर्ति तोमर का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग का पूरा ध्यान इस बात पर है कि गर्भवती महिलाओं को समय पर सही इलाज और जांच मिल सके. अप्रैल से अब तक 854 महिलाएं इस योजना का फायदा ले चुकी हैं. सरकार का ये कदम खासतौर पर उन महिलाओं के लिए राहत भरा है जो दूरदराज इलाकों से आती हैं और जिला अस्पताल की लंबी लाइन से परेशान थीं.