सर्दियों के लिए अपने डॉग को करें तैयार, वरना काटना पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर

Last Updated:

Pet care tips: सर्दियों में अपने पालतू जानवर का कैसे रखें ख्याल और क्या करना चाहिए और क्या नहीं यही जानने के लिए हमने दिल्ली के जाने-माने पशु चिकित्सक डॉ. धीरज भारद्वाज से बात की तो उन्होंने बताया कि आखिर कैसे आप सर्दियों में अपने पालतू जानवर का ख्याल रखें.

नई दिल्ली. अगर आप डॉग लवर्स हैं यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. अगर आपको अपने घर में पालतू जानवर पालने का शौक है और खास तौर पर आपने कुत्ता या बिल्ली पाल रखा है तो डॉक्टर ने आप जैसे लोगों के लिए एक सलाह जारी की है. जिसके मुताबिक सर्दियां शुरू हो चुकी है और अगर आपने अपने पालतू जानवर को सर्दी से बचाने के लिए अभी से ही उपाय नहीं किया तो सर्दी और प्रदूषण का डबल अटैक आपके जानवर के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है. सर्दियों में अपने पालतू जानवर का कैसे रखें ख्याल और क्या करना चाहिए और क्या नहीं? यही जानने के लिए हमने दिल्ली के जाने-माने पशु चिकित्सक डॉ. धीरज भारद्वाज से बात की तो उन्होंने बताया कि आखिर कैसे आप सर्दियों में अपने पालतू जानवर का ख्याल रखें.

पशु चिकित्सा डॉ. धीरज भारद्वाज ने बताया कि सबसे पहले सर्दियों में पालतू जानवर चाहे वो कुत्ता हो या फिर बिल्ली दोनों पानी पीना छोड़ देते हैं. इसमें आपको ध्यान देना होगा कि अगर उसने पानी पीना छोड़ दिया है इसके बावजूद लिक्विड डाइट बनी रहे. यानी उसकी लिक्विड डाइट कम नहीं होना चाहिए. पानी उसे समय-समय पर पिलाते रहें.

डाइट में प्रोटीन का रखें ख्याल
अक्सर सर्दियों में देखा जाता है कि कुत्ते और बिल्लियों में फेफड़ों में इंफेक्शन हो जाता है. उस चीज से बचाने के लिए उन्हें हल्के गुनगुने पानी से ही नहलाएं. उनकी साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें और जहां पर आपका पालतू जानवर बैठता है वहां नीचे कुछ कपड़ा या फिर कोई सॉलिड चीज बिछा दें. ताकि वो उसी के ऊपर लेटे. इसके अलावा सुबह और शाम और रात में जब ज्यादा ठंड होती है उस समय अपने पालतू जानवरों को टहलने से परहेज करें. उसकी डाइट यानी खाने में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन का ख्याल रखें.

इन गलतियों को करने से बचें
पशु चिकित्सक डॉ. धीरज भारद्वाज ने बताया कि सर्दियों में देर तक अपने पालतू जानवर को बाहर लेकर ना निकले. जितना उसके अंदर क्षमता है उतनी ही देर उसको वॉक कराएं. आपका पालतू जानवर का कमरा या फिर जगह खुली जगह पर ना हो जहां से शीतलहर या ठंडी हवाएं अंदर आए और तो और प्रदूषण से भी बचाने के लिए अपने पालतू जानवर का कमरा एकदम अलग रखें. उस कमरे का तापमान 20 से 25 डिग्री सेल्सियस तक ही रखें. अपने पालतू जानवर के पास किसी भी तरह का कोई हीटर या आग जलाने की गलती ना करें.

Mohd Majid

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover…और पढ़ें

with more than more than 5 years of experience in journalism. It has been two and half year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am cover… और पढ़ें

homedelhi-ncr

सर्दियों के लिए अपने डॉग को करें तैयार, वरना काटना पड़ेंगे अस्पतालों के चक्कर

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *