पुलिस ने शनिवार को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा और उनके साथियों को हिरासत में लिया।
कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव से पहले पुलिस ने शनिवार को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा और उनके साथियों को हिरासत में लिया। मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने का समय मांगा था।
.
दरअसल, मिश्रा ने कलेक्टर को पत्र लिखकर माइनिंग से संबंधित दस्तावेज सौंपने की बात कही थी। उनका कहना था कि इन दस्तावेजों से राज्य को 2000 करोड़ रुपए का राजस्व मिल सकता है। प्रतिनिधिमंडल में माइनिंग विशेषज्ञों की टीम भी शामिल होने वाली थी।
मुलाकात की मांग के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया
माइनिंग कॉन्क्लेव से जुड़े इन दस्तावेजों से मध्य प्रदेश सरकार को वित्तीय लाभ की संभावना थी। लेकिन मुलाकात की मांग के बाद भी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार-पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
इस कार्रवाई के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। बड़वारा के युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इसराइल और अन्य कार्यकर्ताओं ने सरकार पर भ्रष्टाचार छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पारदर्शिता के अपने वादे से मुकर रही है।