रेडमी का नया स्मार्टफोन Turbo 5 जल्द ही लॉन्च होने वाला है. ये फोन हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया, जिससे इसके जल्द ही आने की संभावना मजबूत हो गई है. टिप्सटर का दावा है कि ये हैंडसेट मॉडल नंबर 2511FRT34C के तहत चीन में इस महीने लॉन्च हो सकता है और ग्लोबली इसे Poco X8 Pro के नाम से पेश किया जा सकता है.
टिप्सटर Abhishek Yadav के मुताबिक फोन MediaTek Dimensity 8500 SoC से लैस होगा, जो TSMC के 3nm प्रोसेस पर तैयार है. यह प्रोसेसर एक 3.4GHz Cortex-A725 कोर, तीन अडिशनल A725 कोर और चार एफिशिएंसी-ट्यून किए हुए A725 कोर के साथ आता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali-G720 GPU (1500MHz) दिया जाएगा.
फोन में एक बड़ी 8,000mAh बैटरी होने की उम्मीद की जा रही है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कुछ लीक में 9,000mAh या यहां तक कि 10,000mAh बैटरी के ऑप्शन की चर्चा भी है, जो पिछले Turbo 4 के 6,550mAh बैटरी से बड़ी अपग्रेड होगी.
डिज़ाइन और फीचर्स
लीक्स के मुताबिक, Redmi Turbo 5 में 6.5-इंच LTPS फ्लैट डिस्प्ले (1.5K रेज़ोल्यूशन), मेटल फ्रेम, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IP68 डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. यह हैंडसेट प्रीमियम डिज़ाइन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगा.
अभी तक Xiaomi ने ऑफिशियल लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है, लेकिन 3C सर्टिफिकेशन और लीक रिपोर्ट्स बताते हैं कि फोन जल्दी ही अनाउंस किया जा सकता है. पहले की रिपोर्ट्स में यह संभावना जताई गई थी कि यह अर्ली 2026 में लॉन्च हो सकता है.
Redmi Turbo 5 अपने बड़े बैटरी बैकअप, फास्ट चार्जिंग, मेटल फ्रेम और प्रीमियम फीचर्स के साथ बैटरी और परफॉर्मेंस लवर्स के लिए एक बढ़ियां ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर आप लंबे बैकअप और दमदार प्रोसेसिंग वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Turbo 5 आपके लिए जरूर देखने लायक रहेगा.
.