PM मोदी ने दिव्या देशमुख को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भेजा खास मैसेज

PM Modi Special Message To Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख चेस वर्ल्ड कप फाइनल जीतकर इतिहास रच दिया है. FIDE महिला शतरंज वर्ल्ड कप जीतने वाली दिव्या देशमुख पहली भारतीय बनी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिव्या के वर्ल्ड चैंपियन बनने पर बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा कि ‘देश के लिए ये गर्व का पल है’.

दिव्या देशमुख की जीत पर पीएम मोदी का रिएक्शन

प्रधानमंत्री मोदी ने FIDE चेस वर्ल्ड कप फाइनल में दिव्या देशमुख की जीत पर अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया. पीएम मोदी ने लिखा कि ‘दो शानदार भारतीय शतरंज खिलाड़ियों के बीच एक ऐतिहासिक फाइनल’. पीएम ने आगे लिखा कि ‘युवा दिव्या देशमुख के FIDE वूमेंस वर्ल्ड चैंपियन 2025 बनने पर गर्व है. इस शानदार जीत के लिए उन्हें बधाई, जो कई युवाओं को प्रेरित करेगी’.

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि ‘कोनेरू हम्पी ने भी पूरी चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन किया. मैं दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं’.

वर्ल्ड चैंपियन बनीं दिव्या देशमुख

नागपुर की रहने वाली दिव्या देशमुख शतरंज में विश्व विजेता बन गई हैं. दिव्या ने चेस वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचकर ही इतिहास रच दिया था. इस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली वो पहली भारतीय महिला बनी थीं. इसके बाद भारत की ही कोनेरू हम्पी ने भी फाइनल में जगह पक्की कर भारत का गौरव बढ़ाया. वहीं अब 19 साल की दिव्या देशमुख ने चेस वर्ल्ड कप जीतकर दुनिया में भारत का परचम लहराया है.

दिव्या देशमुख और कोनेरू हम्पी के बीच फाइनल में क्लासिकल मैच ड्रॉ रहा और दोनों प्लेयर्स 1-1 की बराबरी पर रहे. वहीं जॉर्जिया में आज सोमवार, 28 जुलाई को शतरंज वर्ल्ड कप फाइनल का रैपिड राउंड हुआ, जिसमें दिव्या देशमुख ने जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें

19 साल की दिव्या देशमुख बनीं वर्ल्ड चैंपियन, कोनेरू हम्पी को हराकर जीता Chess World Cup का खिताब

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *