Last Updated:
Best Gardening Tips: बगीचे में हवा का फ्लो बढ़ाने के लिए Vertical Garden, Trellis, स्नेक प्लांट, Water Fountain, Ground Cover Plants और Smart Garden Tech जैसे उपाय अपनाएँ, जिससे वातावरण ताज़ा रहे.

अगर कमरे की सारी खिड़कियाँ बंद कर दें तो कैसा लगेगा बगीचा भी ऐसा ही है. अगर उसमें हवा आ-जा नहीं सकती, तो वहाँ की हवा बासी हो जाती है, कीड़े-मकोड़े लगते हैं और पौधे भी मुरझाने लगते हैं. अच्छी हवा आने से ये सब समस्या अपने आप ठीक हो जाती हैं. हवा का फ्लो बेहतर करने के कुछ आसान तरीके.

दीवार पर चढ़े हुए पौधे (Vertical Garden)<br />एक बड़े से फ्रेम में छोटे-छोटे गमले लगाकर दीवार पर टाँग दें. इसमें पुदीना, तुलसी, मनी प्लांट जैसे हवा साफ़ करने वाले पौधे लगाएँ. ये एक जिंदा एयर कंडीशनर की तरह काम करते हैं. गर्मी में दीवार गर्म नहीं होती, जिससे कमरा ठंडा रहता है और हवा अंदर-बाहर आसानी से होती है.

हवा को मोड़ने वाली जाली (Trellis)<br />लोहे या लकड़ी की एक सजावटी जाली बनवाएँ और उस पर चढ़ने वाले पौधे यानी क्लाइम्बर्स लगाएँ, जैसे बोगनविलिया, चमेली. यह जाली हवा के रास्ते में दीवार की तरह रुकावट नहीं बनती. यह हवा को धीरे से आपकी बालकनी या खिड़की की तरफ मोड़ देती है जिससे घर के अंदर ठंडी हवा आती है.

सही पौधे चुनना<br />स्नेक प्लांट, एलोवेरा, पीस लिली, एरेका पाम रिसर्च कहती है कि ये पौधे हवा से जहरीले केमिकल्स सोख लेते हैं. इन पौधों को उन खिड़कियों के पास रखें जहाँ से ज़्यादातर हवा आती है. इससे अंदर आने वाली हवा फिल्टर हो जाएगी.

बहते पानी की आवाज़ (Water Fountain)<br />मार्केट में छोटे-छोटे, सस्ते और सुंदर वॉटर फव्वारे मिलते हैं. इसे बिजली या सोलर से चला सकते हैं. बहता पानी हवा में मौजूद धूल-मिट्टी को सेटल कर देता है. साथ ही पानी की हल्की आवाज़ दिमाग को शांत करती है और माहौल को फ्रेश फील देती है.

ज़मीन को ढकने वाले पौधे (Ground Cover Plants)<br />बगीचे की खाली ज़मीन पर घास या दूब उगाएँ या फिर मीठा बच और सदाबहार जैसे छोटे पौधे लगाएँ जो ज़मीन पर फैलते हैं. ये पौधे ज़मीन की नमी को बनाए रखते हैं. जब ज़मीन ठंडी रहती है, तो उसके ऊपर की हवा भी ठंडी रहती है. गर्म हवा ऊपर उठ जाती है और ठंडी हवा नीचे आ जाती है जिससे एक नैचुरल एयर सर्कुलेशन शुरू हो जाता है.

बगीचे की बिजली (Smart Garden Tech)<br />एक छोटा सा मौसम स्टेशन खरीदें जो आपको मोबाइल में बताए कि हवा कितनी तेज और किस दिशा से चल रही है. इस जानकारी से आप समझ जाएंगे कि बगीचे में कुर्सी कहाँ रखनी है या खिड़की का पंखा कब चलाना है ताकि सबसे ज़्यादा ठंडी हवा मिले.
.