PHOTOS:अब झट से चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल,अपनाएं ये मिनटों वाला नुस्खा

Last Updated:

Bartan Chamkane ke Tips: कभी कभी नलों के ऊपर लगी गंदगी जल्दी नही जाती है. ऐसे में ये घरेलू टिप्स आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

अक्सर किचन या बाथरूम के नलों पर जंग और पानी के दाग जम जाते हैं, जिससे उनकी चमक फीकी पड़ जाती है और सफाई पर सवाल उठने लगते हैं. लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कुछ आसान घरेलू नुस्खों से आप इन्हें मिनटों में साफ कर सकते हैं. बिलासपुर के एक्सपर्ट पंकज सिंह के अनुसार, नींबू, सिरका, टमाटर, बेकिंग सोडा और यहां तक कि टूथपेस्ट जैसे सामान की मदद से नलों की चमक वापस लाई जा सकती है.

मिनटों में चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

नींबू और नमक का संयोजन जंग हटाने का सबसे आसान तरीका है. नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड और नमक की घर्षण क्षमता मिलकर पुराने से पुराने दाग और जंग को साफ कर देते हैं. आधा नींबू काटकर उस पर नमक लगाएं और नल के दाग वाली जगह पर रगड़ें. कुछ मिनट बाद साफ पानी से धोने पर नल की चमक लौट आएगी.

मिनटों में चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

सिरका यानी विनेगर में मौजूद प्राकृतिक एसिड जंग को ढीला करने में बेहद असरदार है. बराबर मात्रा में सिरका और पानी मिलाकर एक स्प्रे बोतल में भर लें. इसे नल पर छिड़कें और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद ब्रश से रगड़कर धो लें, नल बिल्कुल साफ हो जाएगा.

मिनटों में चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट जंग और दाग दोनों को हटाने में कारगर है. दो चम्मच बेकिंग सोडा में आधा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे नल पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें. फिर स्क्रबर या ब्रश से रगड़ें और नल को धोकर सुखा लें.

मिनटों में चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

टमाटर में मौजूद नैचुरल एसिड हल्के जंग को खत्म करने में मदद करता है. तीन चम्मच टमाटर सॉस नल पर लगाएं और 15-20 मिनट तक छोड़ दें. इसके बाद स्क्रब करें और सूखे कपड़े से पोंछ लें. यह तरीका नल को जल्दी चमकाने में मदद करता है.

मिनटों में चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

सफेद टूथपेस्ट भी नल की सफाई में कारगर है, खासतौर पर क्रोम फिनिश वाले नलों के लिए. नल पर टूथपेस्ट लगाएं और पुराने ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें. इसके बाद साफ पानी से धोकर पोंछ लें, नल फिर से नए जैसा चमकने लगेगा.

मिनटों में चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल, अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

बिलासपुर के एक्सपर्ट पंकज सिंह का कहना है कि अगर नलों को रोजाना सूखे और साफ कपड़े से पोंछा जाए, तो पानी के दाग और जंग जमने की संभावना कम हो जाती है. यह आसान आदत नलों को लंबे समय तक चमकदार बनाए रखती है और बार-बार सफाई करने की जरूरत भी नहीं पड़ती.

homelifestyle

PHOTOS:अब झट से चमक उठेगा सालों पुराना जंग लगा नल,अपनाएं ये मिनटों वाला नुस्खा

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *