Last Updated:
छत्तीसगढ़ की खिलेश्वरी देवांगन ने मेहनत, आत्मविश्वास और ‘बिहान’ योजना के सहारे वह मुकाम हासिल किया है, जो लाखों ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. कभी घर तक सीमित रहने वाली यह महिला अब 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के लालकिले में विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी.
बालोद जिले के ग्राम गब्दी की सादगी से भरी ज़िंदगी जीने वाली खिलेश्वरी देवांगन अब राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली हैं.

दीनदयाल अंत्योदय योजना ‘बिहान’ से जुड़ने के बाद उन्होंने महिलाओं का संगठन तैयार किया और वित्तीय साक्षरता की अलख जगाई.

मुर्गीपालन, किराना दुकान, मछलीपालन और फैन्सी स्टोर्स जैसी गतिविधियों से लाखों की वार्षिक आय अर्जित कर ‘लखपति दीदी’ बनीं.

वित्तीय साक्षरता सामुदायिक स्रोत व्यक्ति के रूप में उन्होंने क्षेत्र की महिला समूहों को 2 करोड़ से अधिक का बैंक लोन दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

15 अगस्त को नई दिल्ली के लालकिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी, यह क्षण पूरे प्रदेश के लिए गर्व का होगा.
.