Last Updated:
7 Running Horses Picture Right Place: अक्सर लोग घरों में 7 दौड़ते घोड़ों की तस्वीर लगाते हैं. लेकिन दिशा ज्ञान नहीं होने के कारण इसे कहीं भी लगा देते हैं, जबकि इसका सही नियम है.
आजकल कई घरों और ऑफिसों में सात भागते घोड़ों की तस्वीर आसानी से देखने को मिल जाती है. यह सिर्फ सजावट का हिस्सा नहीं होती, बल्कि इसके पीछे वास्तु और ज्योतिष शास्त्र से जुड़ी मान्यताएं भी हैं. कहा जाता है कि सात भागते घोड़े प्रगति, सफलता, विजय और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक होते हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सात भागते घोड़े शक्ति और जीवन ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं. घर में इनकी तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिससे परिवार के सदस्यों को कार्यों में सफलता मिलती है. कई लोग बिजनेस में तरक्की के लिए भी इस तस्वीर को लगाना शुभ मानते हैं.

इस तस्वीर को लगाने की दिशा भी महत्वपूर्ण मानी गई है. दक्षिण दिशा को इसके लिए सबसे अच्छा माना जाता है. यदि दक्षिण दिशा उपलब्ध न हो, तो इसे उत्तर या पूर्व दिशा में भी लगाया जा सकता है. ध्यान रहे कि तस्वीर में घोड़ों का चेहरा घर के अंदर की ओर होना चाहिए और ड्राइंग रूम इसके लिए सबसे उपयुक्त स्थान है.

तस्वीर चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. पेंटिंग में घोड़ों पर कोई जंजीर, पट्टा या रस्सी नहीं होनी चाहिए, वे पूरी तरह स्वतंत्र होने चाहिए. बैकग्राउंड में सूर्योदय वाली सात सफेद घोड़ों की पेंटिंग को सबसे शुभ माना जाता है, जो वित्तीय स्थिरता और कार्य में सफलता दिलाती है.

अगर सूर्योदय वाली तस्वीर न मिले तो चंद्रमा या समुद्र के बैकग्राउंड वाली सात सफेद घोड़ों की पेंटिंग भी शुभ मानी जाती है. यह सफलता, प्रगति और शांति का प्रतीक होती है. हालांकि, ध्यान रखें कि यह सभी मान्यताएं धार्मिक आस्था और लोक परंपराओं पर आधारित हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है.
.