अगर आप भी पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द होता है तो अनदेखनी नहीं करना चाहिए. क्योंकि, मासिक धर्म के दौरान बहुत ज्यादा दर्द होने के पीछे कोई बीमारी या विकार भी हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर पीरियड्स के दौरान दर्द होता क्यों है? पीरियड्स पेन को कम करने के लिए क्या करें? इस बारे में News18 को बता रही हैं राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज की सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉ. शशि शुक्ला-
मासिक धर्म के दौरान पेट की समस्याएं हार्मोनल परिवर्तनों, खासकर प्रोस्टाग्लैंडीन और प्रोजेस्टेरोन के स्तर में उतार-चढ़ाव के कारण आम हैं. ये हार्मोन पाचन और मल त्याग की क्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, जिससे दस्त, कब्ज, पेट फूलना या पेट में ऐंठन जैसे लक्षण हो सकते हैं. हालांकि, ये लक्षण सामान्य होते हैं, लेकिन परेशान करने के लिए काफी हैं.
मासिक धर्म के दौरान ज्यादा दर्द से राहत पाने के उपाय
हीटिंग पैड यूज करें: हॉट वॉटर बैग, हीटिंग पैड या फिर कांच की बोतल में गर्म पानी भरकर उससे पेट और कमर के निचले हिस्से की करीब 10-15 मिनट तक सिंकाई करें. गर्म पानी की सिंकाई, पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द को दूर करने के लिए ली जाने वाली दवाइयों की तरह ही काम करता है.
हाई फाइबर युक्त फूड खाएं: ओट्स, साबुत अनाज, फल और सब्ज़ियां जैसे फाइबर युक्त फूड खाना चाहिए. ऐसा करने से मल त्याग को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है. बता दें कि, घुलनशील फाइबर अतिरिक्त पानी को सोखकर दस्त से राहत दिलाता है, जबकि अघुलनशील फाइबर कब्ज से लड़ता है.
हल्का एक्सरसाइज: एक्सपर्ट के मुताबिक, हल्का व्यायाम, जैसे टहलना या योग, पाचन को उत्तेजित करता है और पेट फूलने और कब्ज को कम करता है. यह मासिक धर्म के दर्द और मनोदशा को नियंत्रित करने में भी मदद करता है.
ऑयली चीजों को खाने से बचें: पीरियड्स के दौरान ऑयली चीजें खाने से बचें. क्योंकि, ये चीजें पेट में जलन पैदा कर सकती हैं. इससे दस्त या पेट में ऐंठन की संभावना बढ़ जाती है. मासिक धर्म के दौरान आसानी से पचने वाले भोजन का ही सेवन करें.