Last Updated:
Satna News: सतना जिले के पोइंधा कला गांव से शुक्रवार को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर नाग-नागिन का जोड़ा खेतों में एक-दूसरे से लिपटा दिखाई दिया. इस नजारे को देख ग्रामीणों ने भी बिना देर किए अपने …और पढ़ें
इसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को सतना जिले के पोइंधा कला गांव से एक और वीडियो सामने आया, जिसमें फिर एक बार नाग-नागिन का जोड़ा खेतों में प्रेमलीला करता दिखाई दिया. इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने भी बिना देर किए अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. गांव के कई युवाओं ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे नाग-नागिन डांस वीडियो का कैप्शन दिया.
सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
इन दोनों वीडियो ने सतना सहित आसपास के इलाकों में सनसनी मचा दी है. जहां कुछ लोग इसे दैवीय संकेत मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे संयोग मात्र कह रहे हैं. चाहे जो भी हो, नाग-नागिन की ये दुर्लभ झलक लोगों को प्रकृति की अनोखी दुनिया की याद दिला गईं. सोशल मीडिया पर वायरल इन दोनों वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कैप्शन दे रहे हैं. बताते चलें कि बरसात के मौसम में सांपों के दिखने के मामले बढ़ जाते हैं. दरअसल बारिश का पानी बिलों में भर जाता है, जिसकी वजह से सांप बिलों से बाहर निकल आते हैं.
.