2 दिन में 2 वीडियो वायरल, नाग-नागिन की ऐसी प्रेमलीला देख लोग हैरान

Last Updated:

Satna News: सतना जिले के पोइंधा कला गांव से शुक्रवार को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बार फिर नाग-नागिन का जोड़ा खेतों में एक-दूसरे से लिपटा दिखाई दिया. इस नजारे को देख ग्रामीणों ने भी बिना देर किए अपने …और पढ़ें

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में नाग-नागिन की प्रेमलीला के वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. दो अलग-अलग जगहों पर लगातार दो दिनों में रिकॉर्ड किए गए इन नजारों ने लोगों को न केवल रोमांचित किया बल्कि चर्चा का विषय भी बना दिया है. पहला वीडियो सतना शहर के मैहर बाईपास स्थित सतना नदी पुल के पास स्थित रिवर व्यू इन होटल के पास के खेत का है. इस वीडियो में नाग और नागिन खुले खेत में एक दूसरे से लिपटे हुए नजर आ रहे हैं. दृश्य इतना दुर्लभ और आकर्षक था कि वहां मौजूद लोगों ने तुरंत अपने मोबाइल फोन निकाले और इस रोमांचकारी क्षण को कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो शहर के व्हाट्सएप ग्रुप्स से लेकर फेसबुक और इंस्टाग्राम तक छा गया.

इसके ठीक अगले दिन शुक्रवार को सतना जिले के पोइंधा कला गांव से एक और वीडियो सामने आया, जिसमें फिर एक बार नाग-नागिन का जोड़ा खेतों में प्रेमलीला करता दिखाई दिया. इस दृश्य को देखकर ग्रामीणों ने भी बिना देर किए अपने मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. गांव के कई युवाओं ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसे नाग-नागिन डांस वीडियो का कैप्शन दिया.

Most Dangerous Snake: जलनखोर रिश्तेदारों से भी जहरीला है ये सांप, चू भी नहीं कर पाता शिकार, कहलाता है साइलेंट किलर!

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
इन दोनों वीडियो ने सतना सहित आसपास के इलाकों में सनसनी मचा दी है. जहां कुछ लोग इसे दैवीय संकेत मान रहे हैं, तो कुछ लोग इसे संयोग मात्र कह रहे हैं. चाहे जो भी हो, नाग-नागिन की ये दुर्लभ झलक लोगों को प्रकृति की अनोखी दुनिया की याद दिला गईं. सोशल मीडिया पर वायरल इन दोनों वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कैप्शन दे रहे हैं. बताते चलें कि बरसात के मौसम में सांपों के दिखने के मामले बढ़ जाते हैं. दरअसल बारिश का पानी बिलों में भर जाता है, जिसकी वजह से सांप बिलों से बाहर निकल आते हैं.

homemadhya-pradesh

2 दिन में 2 वीडियो वायरल, नाग-नागिन की ऐसी प्रेमलीला देख लोग हैरान

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *