शांति चाहिए? मसूरी-नैनीताल छोड़ें, ये हिल स्टेशन है परफेक्ट ऑप्शन, जानें जगह

Last Updated:

Kanatal Hill Station: उत्तराखंड अपनी खूबसूरत वादियों के लिए जाना जाता है. यहां कई ऐसे हिल स्टेशन हैं जो हर साल लाखों सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं. मसूरी, नैनीताल जैसी जगहें तो हमेशा ही टूरिस्ट हॉटस्पॉट रही हैं, लेकिन अब लोग भीड़भाड़ से हटकर शांत और नेचुरल जगहों की तलाश में निकल पड़े हैं. ऐसे में टिहरी जिले में बसा छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन काणाताल (Kanatal) तेजी से लोगों की पसंद बनता जा रहा है.

उत्तराखंड के टिहरी ज़िले में बसा काणाताल एक छोटा लेकिन बेहद सुंदर हिल स्टेशन है. ये जगह अब तेजी से टूरिस्ट की पसंद बनती जा रही है, खासतौर पर उन लोगों के लिए जो मसूरी-नैनीताल की भीड़ से बचना चाहते हैं. यहां का शांत माहौल और नेचुरल ब्यूटी दिल को सुकून देता है.

Abundant Natural Beauty and Lush Greenery

काणाताल (Offbeat destinations near Delhi) चारों तरफ से घने जंगलों और चीड़ के लंबे-लंबे पेड़ों से घिरा हुआ है. सुबह की ठंडी हवा और हरियाली से ढके पहाड़ों को देखना किसी थेरेपी से कम नहीं लगता. यहां का मौसम हर सीज़न में अलग ही एक्सपीरियंस देता है.

Perfect Spot for Camping and Trekking

अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो काणाताल (Best hill stations in Uttarakhand) आपके लिए बेस्ट है. यहां कैंपिंग, बोनफायर, ट्रेकिंग जैसे कई एक्टिविटीज़ आपको पूरी एनर्जी के साथ जोड़े रखते हैं. खासतौर पर युवाओं और फैमिली ट्रैवलर्स के लिए ये जगह बेहद फेमस हो रही है.

Enjoy Magic of Snowfall in Winters

ठंडी के मौसम में जब पूरा इलाका बर्फ की सफेद चादर से (Kanatal camping and trekking) ढक जाता है, तो काणाताल किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखता. दिसंबर से फरवरी के बीच यहां बर्फबारी का नज़ारा देखने दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. इस मौसम में यहां का अनुभव यादगार बन जाता है.

High Altitude and Stunning Himalayan Views

काणाताल समुद्र तल से लगभग 8500 फीट (2600 मीटर) की ऊंचाई पर स्थित है. यहां से हिमालय की बर्फीली चोटियों का नज़ारा बेहद खूबसूरत दिखता है. साफ मौसम में आप केदारनाथ और बंदरपूंछ की झलक भी देख सकते हैं.

Folktale Behind Name Kanatal

एक दिलचस्प बात ये है कि काणाताल का नाम यहां मौजूद एक सूखे ताल (छोटी झील) से पड़ा है, जो कान के आकार जैसा था. लोगों की मान्यता है कि पहले ये ताल काफी प्रसिद्ध था, लेकिन अब ये पूरी तरह सूख चुका है. इसी वजह से इसे काणाताल कहा जाने लगा.

Offbeat Yet Unforgettable Destination

काणाताल अभी भी एक कम-भीड़भाड़ वाली जगह है, जहां सुकून की तलाश में आने वाले लोग बार-बार आना चाहते हैं. दिल्ली से कुछ ही घंटों की दूरी पर बसा ये डेस्टिनेशन उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो शांति, प्रकृति और रोमांच तीनों का मजा लेना चाहते हैं.

homelifestyle

शांति चाहिए? मसूरी-नैनीताल छोड़ें, ये हिल स्टेशन है परफेक्ट ऑप्शन, जानें जगह

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *