समरस्लैम से पहले घमासान! पॉल हेमैन ने रोमन रेंस को दे डाली जिंदा दफनाने की धमकी

WWE Summerslam: डब्ल्यूडब्ल्यूई में एक बार फिर हलचल मच चुकी है. समरस्लैम 2025 से पहले रोमन रेंस और उनके पूर्व मैनेजर पॉल हेमैन आमने-सामने आ गए हैं. पॉल हेमैन ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार वीडियो जारी कर न सिर्फ रोमन रेंस को चैलेंज किया है, बल्कि उन्हें ‘जिमी हॉफा के बगल में दफनाने’ की खुली धमकी भी दी है.

इस हाई-वोल्टेज ड्रामा के केंद्र में है समरस्लैम 2025 का एक बड़ा टैग टीम मुकाबला जो रोमन रेंस और जे उसो बनाम ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के बीच होगा. यह मुकाबला 2 या 3 अगस्त को होने जा रहा है और WWE यूनिवर्स अभी से इस टक्कर को लेकर बेताबी से इंतजार कर रहा है.

हेमैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो

पॉल हेमैन ने अपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किया, उसमें उनका तीखा अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. उन्होंने कहा, “रोमन रेंस ने खुद अपना जहर चुन लिया है. अब वो शनिवार या रविवार जो चाहे तारीख भी चुन सकते हैं इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली है. मेरे आइलैंड में उनका स्वागत करता हूं और न्यू जर्सी में हम उन दोनों को जिमी हॉफा के पास में ही दफन कर देंगे. अगर मैं कहता हूं, तो यह बाइबिल में लिखे हुए के बराबर है.”

हेमैन के इस बयान के बाद WWE फैंस में खलबली मच गई है, और सोशल मीडिया पर #RomanReigns और #PaulHeyman जमकर ट्रेंड कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

इस दुश्मनी की शुरुआत हुई मंडे नाइट रॉ से, जहां रोमन रेंस ने पॉल हेमैन को सबके सामने बेवकूफ कहा था और दावा किया कि वो ट्राइबल चीफ इसलिए हैं क्योंकि फैंस आज भी उन्हें उनका ट्राइबल चीफ मानते हैं. इसकी वजह हेमैन नहीं हैं.

इसके बाद एंट्री होती है ब्रॉन ब्रेकर की, जिन्होंने खुद को “नया बिग डॉग” बताया और रेंस पर हमला कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख जे उसो आए और रेंस को बचाया. वहीं से समरस्लैम के इस टैग टीम मैच की नींव पड़ी.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *