पाकिस्तान ने निकाला, अब इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का नाम एशिया कप 2025 की टीम में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद अब रिजवान अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है. यह पहली बार होगा जब रिजवान CPL का हिस्सा बनेंगे.

बचे हुए बाकी सीजन में फारूकी की जगह लेंगे रिजवान

रिपोर्ट के मुताबिक रिजवान CPL 2025 के बाकी सीजन में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम से जुड़ेंगे. हालांकि टीम की ओर से आधिकारिक घोषणा अगले 24 घंटों में की जा सकती है. रिजवान टीम में अफगानिस्तान के फजल हक फारूकी की जगह लेंगे, जो अफगानिस्तान टीम के लिए त्रिकोणीय सीरीज खेलने जा रहे हैं.

बता दें कि CPL की शुरुआत 14 अगस्त से हो चुकी है. पैट्रियट्स का अब तक सीजन में प्रदर्शन खराब रहा है. टूर्नामेंट में पैट्रियट्स ने अब तक सिर्फ एक मैच जीता है और तीन मैच हारे हैं. ऐसे में रिजवान के जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी. नसीम शाह और अब्बास अफरीदी के रूप में पैट्रियट्स के पास पहले से ही दो पाकिस्तानी खिलाड़ी मौजूद हैं.

अब किसी और लीग के लिए साइन नहीं कर पाएंगे रिजवान

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने खिलाड़ियों को एक साल में अधिकतम दो विदेशी लीग खेलने की इजाजत दी है. रिजवान पहले ही बिग बैश लीग (BBL) में मेलबर्न रेनेगेड्स से जुड़ चुके हैं, और अब CPL उनका दूसरा लीग होगा. जिसका मतलब है कि वो इस साल अब दूसरे किसी लीग के लिए साइन नहीं कर सकते.

लंबे समय से पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर हैं रिजवान

रिजवान को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन रिजवान लंबे समय से पाकिस्तान की टी20 से बाहर चल रहे हैं. रिजवान ने आखिरी बार पाकिस्तान के लिए दिसंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था.

यह भी पढ़ें- India ODI Captains: 27 खिलाड़ी कर चुके हैं भारतीय ODI टीम की कप्तानी, देखें किसके आंकड़े सबसे बेस्ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *