एशिया कप से पहले पाकिस्तान ने टीम इंडिया को दे डाली धमकी; PCB डायरेक्टर बोला- हम भारत को हरा

एशिया कप 2025 पास आ रहा है, और हर बार की तरह पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया को हराने के दावे शुरू हो गए हैं. इस बार यह दावा पाकिस्तान टीम के हाई-परफॉर्मेंस डायरेक्टर आकिब जावेद ने किया है, जिनका मानना है कि बिना बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान वाली पाक टीम (Pakistan Squad Asia Cup) भारत को हरा सकती है.

पिछली चार बार से मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान टीम भारत को हरा नहीं पाई है. पाक टीम की ये चार हार, 2023 एशिया कप, 2023 ODI वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में आई हैं. एशिया कप के लिए चुने गए पाकिस्तान स्क्वाड में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह और शादाब खान जैसे बड़े नाम नहीं हैं.

टीम इंडिया को मिली धमकी

आकिब जावेद ने एशिया कप के लिए पाक टीम का एलान किया था. स्क्वाड की घोषणा करते वक्त उन्होंने कहा, “इस टीम में काबिलियत है कि वो एशिया कप में भारत को हराए. आप चाहे मानें या ना, भारत बनाम पाकिस्तान विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा मुकाबला होता है. हर कोई यह जानता है. हमारा स्क्वाड किसी भी टीम को हरा सकता है. हमारा प्रत्येक खिलाड़ी तैयार है.”

अगर एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच होता है, तो यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं होगा. दरअसल यह पहली बार होगा जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों की क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने चलाया था. इन्हीं कारणों से खासतौर पर इस भारत-पाक मैच से भारतीय फैंस की भावनाएं जुड़ी होंगी.

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

भारत और पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के ग्रुप A में रखा गया है, जिसमें ओमान और यूएई भी मौजूद हैं. टीम इंडिया और पाकिस्तान की भिड़ंत 14 सितंबर को होने वाली है. अगर दोनों टीम सुपर-4 चरण के लिए क्वालीफाई करती हैं तो 21 सितंबर को एशिया कप में उनका दूसरा मैच खेला जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

बाबर आजम के लिए बंद नहीं हुए टी20 टीम के दरवाजे, हेड कोच ने किया खुलासा; कहा- उनसे हमने स्ट्राइक रेट…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *