पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल इन दिनों विदेश दौरों पर कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. कुछ समय पहले न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पाकिस्तान इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है. इस दौरान पाकिस्तान टीम को दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने हार को लेकर कई बहाने गिनवा दिए.
रिजवान खुद बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे हैं. टीम ने भी कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की. लेकिन उन्होंने बैटिंग के अलावा हार के कई बहाने गिनवा दिए. उन्होंने पांचवें गेंदबाज की नाकामी, मौसम की मार और पिच की सही आंकलन न कर पाने को हार का कारण बताया. पहले वनडे में जीत हासिल करने के बाद उम्मीद थी कि पाकिस्तान सीरीज अपने नाम कर लेगा, लेकिन दूसरे मैच में कमजोर गेंदबाजी ने टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया.
रिजवान ने हार के बाद क्या कहा?
दूसरे वनडे में बारिश के कारण मैच 37-37 ओवर का कर दिया गया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171/7 का स्कोर खड़ा किया. वेस्टइंडीज ने आसानी से पांच विकेट से मैच जीत लिया और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. पाकिस्तान की ओर से पार्ट-टाइम गेंदबाज सैम अयूब और सलमान आगा ने कुल 7 ओवर में 66 रन दे डाले और कोई विकेट नहीं लिया. यही हार का बड़ा कारण बन गया.
मैच के बाद कप्तान रिजवान ने कहा, “आप कह सकते हैं कि हमारे पांचवें गेंदबाज ने ज्यादा रन दे दिए, लेकिन हाल के सालों में सैम और सलमान दोनों ने हमारे लिए अच्छी गेंदबाजी की है. आज सैम का दिन अच्छा नहीं था, लेकिन टी20 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. यह खेल का हिस्सा है.”
उन्होंने आगे कहा कि मौसम और पिच को सही तरह से पढ़ना मुश्किल रहा, क्योंकि बारिश के रुक-रुककर आने से योजना पर असर पड़ा. रिजवान ने साफ किया कि तीसरे और निर्णायक मैच के लिए टीम संयोजन आखिरी समय पर तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 7 बल्लेबाज, देखें कौन है ‘सिक्सर किंग’
.