ओप्पो जल्द ही अपनी Reno सीरीज़ में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Oppo Reno 14FS 5G आने वाले हफ्तों में पेश किया जा सकता है. ये फोन हाल ही में लॉन्च हुए Reno 14F से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा. लॉन्च से पहले ही इस फोन की कीमत, डिजाइन और फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक Oppo Reno 14FS 5G को Luminous Green और Opal Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. ये फोन 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा. डिजाइन के लीक्ड रेंडर्स से पता चलता है कि यह मॉडल Reno 14F 5G से काफी हद तक मिलता-जुलता रहेगा.
Oppo Reno 14FS 5G के लीक हुए फीचर्स
इस फोन में 6.57-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर-अलाइन होल पंच कटआउट दिया गया है.
इस फोन में 6.57-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के लिए सेंटर-अलाइन होल पंच कटआउट दिया गया है.
परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर मिलेगा, और ये ColorOS 15.0.2 पर काम करेगा, जो Android 15 पर बेस्ड होगा.
मिलेगी 6000mAh बैटरी
बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी. फोन को IP69 रेटिंग मिलेगी, यानी ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट होगा. डाइमेंशन की बात करें तो ये 158.16×74.9×7.7mm का होगा और इसका वजन 181 ग्राम बताया जा रहा है.
.