Last Updated:
Health Tips: बरसात के समय में खासकर जंगलों में एक फल खुद उग आता है. इसे जंगल का राजा भी कहा जाता है. इसे खाने से ताकत बनी रहती है. जानें सब…
बारिश के मौसम में एक बेहद खास फल मिलता है. यह फल कांटों के झाड़ों पर उगता है. इसे जंगल का राजा भी कहते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में इन दिनों जंगल के राजा यानी कनकोड़े की मांग बढ़ती जा रही है.

किसान युवराज नामदेव माली बताते हैं कि यह कनकोड़ा फल कांटों के झाड़ों पर उगता है, जमीन पर नहीं. इसे कोई उगाता नहीं है, यह खुद ही उगता है.यह फल केवल डेढ़ महीने तक बाजार में मिलता है. अभी इसकी कीमत 250 रुपए प्रति किलो तक है. इस फल को जंगल का राजा भी कहा जाता है.

इसमें भरपूर प्रोटीन और फाइबर होता है, इसलिए लोग इसे खाना पसंद करते हैं. इस फल का वजन 30 से 40 ग्राम होता है. ऊपर से कांटेदार दिखता है, लेकिन अंदर से बहुत स्वादिष्ट होता है. यह फल केवल बरसात में ही मिलता है.

किसान युवराज नामदेव माली ने बताया, यह कनकोड़ा फल कांटों के झाड़ों पर ही उगता है. यह खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है. यह फल केवल एक से डेढ़ महीने तक ही मिलता है.

बरसात के शुरुआती दौर में ही बाजार में बिकने के लिए आता है, जो लोग इसे जानते हैं, वे खुद कांटों के झाड़ों पर इसे तोड़ने के लिए पहुंच जाते हैं. क्योंकि, यह बाजार में 250 से ₹300 किलो तक बिकता है.

डॉ. गौरव थावानी ने बताया, कनकोड़ा एक ऐसा फल है, जिसमें भरपूर प्रोटीन होता है. यह बहुत ताकतवर फल है, इसलिए इसे सबसे अधिक खाना चाहिए. इसे सुबह के समय जितना खा सकते हैं, उतना खाएं, इससे कोई नुकसान नहीं होगा. यह आपके शरीर में कमजोरी को दूर करता है. ताकत बनाए रखता है.

जानकार बताते हैं कि यह पौधा कुदरती होता है, जो अपने आप ही कांटों के झाड़ों में उग जाता है. इस पर फल लगना शुरू हो जाते हैं. इसके एक फल का वजन 30 से 40 ग्राम होता है, जो दिखने में हरा और अंदर से सफेद होता है. यह फल केवल बरसात में ही बाजार में बिकने के लिए आता है.