ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के गाइरा कस्बे में शनिवार (2 अगस्त) को हुई जबरदस्त बर्फबारी ने पूरे इलाके को एक जादुई विंटर वंडरलैंड में तब्दील कर दिया. ठंडी हवाओं और सफेद चादर में लिपटे इस छोटे से शहर में दूर-दराज से लोग घंटों की यात्रा करके पहुंचे—सिर्फ इस अद्भुत नज़ारे को अपनी आंखों से देखने के लिए. स्थानीय लोग और पर्यटक बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाते नजर आए. कहीं स्नोबॉल फाइट हो रही थी, तो कहीं बच्चे और बड़ों ने मिलकर बर्फ के पुतले बनाए. सोशल मीडिया पर भी इन पलों की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन सबसे खास पल तब आया जब एक जोड़े ने बर्फ के बीच सगाई कर ली- बिलकुल किसी फिल्मी सीन की तरह!
.