स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय बैतूल में शुक्रवार को मुख्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह में राज्य मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग और प्रभारी मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड कमा
.
मुख्य अतिथि ने दिया संदेश मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री पटेल ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और अपना संदेश वाचन किया। समारोह में जिलेभर के नागरिकों ने उत्साह और हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
भव्य परेड और हर्ष फायर परेड में जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला होमगार्ड, वन विद्यालय बैतूल, 13वी वाहिनी डी कंपनी सशस्त्र बल ग्वालियर कैम्प, एनसीसी सीनियर और जूनियर डिवीजन बालक- बालिका, राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड, रेडक्रास दल, शौर्य दल महिला बाल विकास एवं ट्रैफिक वार्डन बैतूल सहित कई संस्थाओं ने भाग लिया। परेड के दौरान राष्ट्रगान की धुन के साथ हर्ष फायर भी किया गया।
विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति समारोह में जिले के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रस्तुतियों में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक शामिल थे, जिन्होंने समारोह में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।