20 अगस्त को है गूगल का बड़ा इवेंट, पिक्सल 10 सीरीज़ के साथ लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट भी, फीचर्स लीक

गूगल का सालाना Made by Google शोकेस अब ज्यादा दूर नहीं है. कंपनी 20 अगस्त को अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है. इस बार सबसे बड़ा हाईलाइट गूगल Pixel 10 सीरीज़ पर रहने वाला है. इस इवेंट में नया Pixel Watch 4, अपग्रेडेड Pixel Buds 2a और एक बिल्कुल नया Pixelsnap एक्सेसरीज़ इकोसिस्टम भी पेश किया जा सकता है. साथ ही, गूगल के नए Gemini AI फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

इस बार का मेड बाय गूगल इवेंट स्मार्टफोन्स, वॉच, इयरबड्स और एक्सेसरीज़ का कॉम्बिनेशन लेकर आने वाला है. साफ है कि गूगल इस बार यूजर्स को टेक्नोलॉजी और AI का नया अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार गूगल कुल चार मॉडल लॉन्च कर सकता है, Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold शामिल है. इन सभी में कंपनी का नया Tensor G5 प्रोसेसर होगा, जिसे TSMC ने 3nm प्रोसेस पर तैयार किया है. इससे फोन की परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी दोनों बेहतर होंगी. साथ ही इसमें कस्टम इमेज सिग्नल प्रोसेसर दिया गया है, जो फोटो और वीडियो क्वालिटी को और शार्प बनाएगा.

कैमरा सेटअप की बात करें तो Pixel 10 और Pro Fold में Pixel 9a जैसे सेंसर मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन खास बात ये है कि Pixel 10 में 5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है, जो पहले सिर्फ Pro मॉडल्स में मिलता था.

गूगल Pixel 10 Pro और Pro XL में 50 मेगापिक्सल का वाइड, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड, 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो और 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है. वहीं फोल्डेबल Pro Fold में कॉम्पैक्ट कैमरा सिस्टम होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल मेन, 10.5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 10.8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल होगा.

Pixel Watch 4- नई Pixel Watch 4 में डिजाइन लगभग वही रहेगा लेकिन कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं. सबसे खास अपडेट है नया Quick Charge Dock, जिससे चार्जिंग स्पीड 25% तक बढ़ सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 मिनट में 50% और सिर्फ 30 मिनट में 80% चार्ज हो सकेगा. बैटरी बैकअप भी बेहतर होगा, 41mm मॉडल में 30 घंटे और 45mm मॉडल में 40 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है.

डिस्प्ले भी ज्यादा ब्राइट होगा, जिसकी ब्राइटनेस अब 3000 निट्स तक पहुंच सकती है. इसमें पतले बेज़ल और ज्यादा कर्व्ड 3D स्टाइल का डिजाइन दिया जाएगा. GPS भी ज्यादा सटीक होगा क्योंकि इसमें डुअल-फ्रीक्वेंसी ट्रैकिंग होगी.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *