दतिया में नरोत्तम मिश्रा पर आपत्तिजनक पोस्ट से बवाल: बीजेपी ने थाने का किया घेराव, कांग्रेस विधायक पर FIR की मांग – datia News

दतिया जिले में मंगलवार को एक फेसबुक पोस्ट से बड़ा विवाद हो गया। अनीता लोहिया नाम की महिला के नाम से फेसबुक पर एक पोस्ट डाली गई, जिसमें पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर और आपत्तिजनक आरोप लगाए गए।

.

यह पोस्ट दतिया कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती ने अपने व्हाट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता नाराज हो गए और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली थाने का घेराव किया।

बीजेपी बोली ये ओछी राजनीति

बीजेपी जिलाध्यक्ष रघुवीर शरण कुशवाहा ने कहा कि जो नेता राजनीति में असफल हो जाते हैं, वे इस तरह की ओछी हरकतों पर उतर आते हैं। उनका कहना था कि पोस्ट शेयर करना न केवल नरोत्तम मिश्रा के चरित्र पर हमला है, बल्कि महिलाओं के प्रति गलत सोच भी दिखाता है।

महिला बोली– मेरा अकाउंट हैक हुआ

विवाद के बाद खुद अनीता लोहिया अपने पति के साथ सामने आईं और पोस्ट से पूरी तरह किनारा कर लिया। उन्होंने कहा कि वह एट, जिला जालौन की रहने वाली हैं और उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई थी। किसी ने नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए, जिसकी वह कड़ी निंदा करती हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी।

अनीता लोहिया ने नरोत्तम मिश्रा को धार्मिक और सामाजिक कामों में सक्रिय नेता बताते हुए कहा कि इस तरह के आरोप बहुत ही नीच सोच को दर्शाते हैं।

पुलिस की कार्रवाई दतिया एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि महिला का बयान लेकर मामला साइबर सेल को भेजा जाएगा और जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी। एएसपी सुनील शिवहरे ने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे। फिलहाल बीजेपी कार्यकर्ता थाने में मौजूद हैं।वहीं, कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *