NSDL Share Price Listing: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की आज, 6 अगस्त 2025 को बीएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई. एनएसडीएल का शेयर 800 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 880 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो लगभग 10% की बढ़त को दर्शाता है. इसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन मुनाफा (लिस्टिंग गेन) मिला. हर शेयर पर 80 रुपये का लाभ हुआ, और 18 शेयरों वाले एक लॉट पर कुल 1440 रुपये का फायदा हुआ. इस मजबूत लिस्टिंग ने बाजार में एनएसडीएल के प्रति निवेशकों के भरोसे को भी साबित किया है.
हालांकि, लिस्टिंग के बाद यह शेयर और ऊपर चढ़कर 899 रुपये पर पहुंच गया, जो आईपीओ निवेशकों के लिए 12.38 प्रतिशत का मुनाफा है. 30 जुलाई से 1 अगस्त तक एनएसडीएल का 4011 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. यह 41.02 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें 3.51 करोड़ शेयरों के लिए 144.03 करोड़ शेयरों की बोली लगी. रिटेल निवेशकों ने 7.73 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने 34.98 गुना और क्यूआईबी (QIB) ने 103.97 गुना अधिक बोली लगाई.
खास बात यह है कि इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं हुआ. इसका मतलब यह हुआ कि एनएसडीएल को कोई पैसा नहीं मिलेगा. आईपीओ के ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 5,01,45,001 शेयरों की बिक्री 2 रुपये के फेस वैल्यू के साथ हुई है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
.