भारत और पाकिस्तान के बीच 13 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है. उसके बाद एशिया कप, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी समेत अन्य मल्टी-नेशन टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आती रही हैं. इन दिनों एशिया कप में भारत-पाक मैच (Asia Cup India vs Pakistan) मैच चर्चा में रहा है. इसी बीच भारत सरकार नई नीति लेकर आई है, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच कभी कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी.
क्या कहती है भारत सरकार की नई नीति?
भारत सरकार ने नई नीति लागू की है, जो कहती है कि, “भारत या फिर पाकिस्तान, कहीं भी द्विपक्षीय स्पोर्ट्स इवेंट खेला जाता है, तो भारतीय खिलाड़ी/टीमें पाकिस्तान में होने वाली प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेंगी. हम पाकिस्तानी खिलाड़ी/टीमों को भारत आने की अनुमति भी नहीं देंगे. जहां तक अंतर्राष्ट्रीय और बहुपक्षीय खेल आयोजनों की बात है, हम अंतर्राष्ट्रीय खेल संस्थाओं के नियमों और अपने खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखेंगे.”
कभी नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मैच?
भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012 में खेली गई थी. वहीं 2008 एशिया कप के बाद टीम इंडिया कभी पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट मैच नहीं खेली है. भारत सरकार की नई नीति से साफ हो जाता है कि फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी खेल में कोई द्विपक्षीय सीरीज संभव नहीं है.
एशिया कप 2025 के शेड्यूल पर नजर डालें तो भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान कुल 18 बार आमने-सामने आ चुके हैं, इनमें से 10 बार भारत ने जीत हासिल की, 6 बार पाकिस्तान टीम जीती थी, जबकि उनके 2 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल पाया था.
यह भी पढ़ें:
एशिया कप की टीम के एलान के बाद अजीत अगरकर पर महरबान हुई BCCI? इतने साल तक बढ़ाया कॉन्ट्रैक्ट
.