अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कहलाएगी उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी

Last Updated:

मध्यप्रदेश विधानसभा ने एक ऐतिहासिक विधेयक पारित कर दिया है. इसके तहत उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय का नाम अब ‘सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय’ हो गया है.

उज्‍जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी का नाम बदल दिया गया है.

हाइलाइट्स

  • उज्‍जैन के विक्रम विश्‍वविद्यालय का नाम बदला.
  • नया नाम सम्राट विक्रमादित्‍य विश्‍वविद्यालय हो गया है.
  • विधानसभा में बिना विरोध बिल पारित हुआ.
भोपाल.  मध्‍य प्रदेश विधान सभा में सोमवार को ए‍क बड़े फैसले में उज्जैन के प्रतिष्ठित विक्रम विश्वविद्यालय का नाम अब ‘सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय’ कर दिया गया है. मध्य प्रदेश सरकार के इस फैसले को सोमवार, 4 अगस्त 2025 को विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित एक विधेयक के माध्यम से कानूनी रूप दिया गया. इस विधेयक के पक्ष में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपना समर्थन दिया. इस संबंध में बीते कुछ समय से जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गईं थीं. इस नामकरण को लेकर मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मार्च में घोषणा कर दी थी और तब से इसके आधिकारिक नामकरण की प्रतीक्षा हो रही थी. इसको लेकर शिक्षा जगत में खुशी जताई गई है.

इस नाम परिवर्तन का मुख्य उद्देश्य उज्जैन के गौरवशाली इतिहास और भारतीय संस्कृति के महान सम्राट विक्रमादित्य की विरासत को सम्मान देना है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 मार्च 2025 को विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में इस नाम परिवर्तन की घोषणा की थी. उस समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल भी मौजूद थे, जहां मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह कदम सम्राट विक्रमादित्य की उज्जैन से जुड़ी गहरी पहचान को उजागर करेगा.

विधेयक को बिना किसी विरोध के पारित किया गया 
घोषणा के बाद, इस निर्णय को औपचारिक बनाने के लिए विधानसभा में मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2025 पेश किया गया. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा प्रस्तुत इस विधेयक को बिना किसी विरोध के पारित कर दिया गया. सरकार का कहना है कि यह निर्णय राजनीतिक नहीं बल्कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का एक प्रयास है.

प्रेरणा स्राेत और प्रतिष्‍ठा को बढ़ाने वाला कदम 
स्थानीय नेताओं और शिक्षाविदों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. उनका मानना है कि इस कदम से विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और यह छात्रों के लिए प्रेरणा का एक नया स्रोत बनेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी नए नाम के अनुरूप शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की तैयारी शुरू कर दी है.

सम्राट विक्रमादित्य के योगदान से परिचित हो सकेंगी भावी पीढ़ियां 
यह बदलाव उज्जैन को शिक्षा और संस्कृति के केंद्र के रूप में विकसित करने की सरकार की बड़ी योजना का हिस्सा है. इस पहल से आने वाली पीढ़ियां सम्राट विक्रमादित्य के योगदान से परिचित हो सकेंगी और उज्जैन की पहचान को एक शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के रूप में और मजबूती मिलेगी.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

homemadhya-pradesh

अब सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय कहलाएगी उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *