अब नहीं आएगी टिफिन से बदबू! आजमाएं ये 3 आसान ट्रिक्स और रखें बच्चों का खाना फ्रेश

How To Keep Lunch Box Fresh: मां-बाप की सबसे बड़ी टेंशन बच्चों का टिफिन होता है. सुबह-सुबह उठकर जल्दी-जल्दी खाना बनाना, उसे पैक करना और साथ ही यह भी देखना कि बच्चा बिना नखरे किए उसे खा ले, ये सब एक तरह से रोज़ का रूटीन बन जाता है, लेकिन कई बार ये मेहनत तब बेकार लगती है, जब बच्चा स्कूल से कहता है कि उसके टिफिन से बदबू आ रही है और वो उसे ले जाने से मना कर देता है, ये समस्या बहुत कॉमन है क्योंकि कई बार टिफिन को रोज़ाना साफ करने के बाद भी उसमें से गंध आने लगती है. ऐसे में मां परेशान हो जाती हैं कि आखिर इस बदबू से छुटकारा कैसे पाया जाए. चलिए जानते हैं 3 असरदार ट्रिक्स जो आपके बच्चे का टिफिन हमेशा फ्रेश रखेंगे.

1. खाली टिफिन में रखें तेजपत्ता और लौंग
तेजपत्ता और लौंग हर रसोई में आसानी से मिल जाते हैं और दोनों ही नेचुरल तरीके से गंध मिटाने का काम करते हैं. इनकी खुशबू बैक्टीरिया और फंगस को भी पनपने से रोकती है.

इस्तेमाल करने का तरीका:
1. टिफिन को अच्छे से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लें.
2. एक कपड़े में एक तेजपत्ता और 2 लौंग बांधकर टिफिन के अंदर रख दें.
3. टिफिन बंद करके 4-5 घंटे या फिर पूरी रात छोड़ दें.
4. सुबह पुड़िया निकालकर टिफिन को कुछ देर खुला रखें ताकि तेज खुशबू हल्की हो जाए.

इस ट्रिक से बदबू भी जाएगी और खाने में हल्की खुशबू बच्चे को पसंद आएगी.
2. टिफिन को सुखाने के लिए यूज करें सिलिका जेल
अक्सर जूतों या इलेक्ट्रॉनिक सामान के डिब्बों में मिलने वाले छोटे सिलिका जेल पैकेट्स भी टिफिन की बदबू हटाने में कमाल दिखाते हैं, ये नमी को सोख लेते हैं और गंध को रोकते हैं.

क्या करें:
1. सिलिका जेल पैकेट्स को धूप में कुछ देर रखकर री-चार्ज कर लें.
2. टिफिन धोने के बाद एयर ड्राई करें और कपड़े से पोंछ लें.
3. अब उसमें सिलिका जेल पैकेट रखकर बंद कर दें.
4. ध्यान रखें कि ये पैकेट खाने को न छुए. सुबह टिफिन पैक करने से पहले पैकेट को जरूर निकाल लें.

इससे टिफिन हमेशा सूखा और फ्रेश रहेगा.
3. कॉफी पाउडर से हटाएं टिफिन की गंध
कॉफी की खुशबू तो सबको भाती है, लेकिन ये गंध सोखने में भी असरदार है. यहां तक कि आप इस्तेमाल किए हुए कॉफी पाउडर का भी फायदा उठा सकते हैं.

कैसे करें इस्तेमाल:
1. यूज़ किया हुआ कॉफी पाउडर सुखाकर मलमल या कॉटन के छोटे पाउच में भर लें.
2. इसे रातभर टिफिन में रख दें.
3. सुबह टिफिन पैक करने से पहले निकाल लें.
4. अगर टिफिन कुछ दिन इस्तेमाल नहीं करना है तो पाउच अंदर ही रहने दें.

कॉफी पाउच टिफिन की गंध पूरी तरह सोख लेगा और बॉक्स को एकदम फ्रेश रखेगा.

एक्स्ट्रा टिप
हमेशा ध्यान रखें कि बच्चे के टिफिन को इस्तेमाल के तुरंत बाद धोकर सुखाएं. गीला टिफिन बंद करने से उसमें नमी और बदबू दोनों आ सकती हैं. टिफिन को पूरी तरह सूखने के बाद ही बंद करके रखें.

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *