Last Updated:
Hair Care Tips: कम उम्र में सफेद बाल होना अब परेशानी नहीं रहेगा. बिना केमिकल के आसान घरेलू नुस्खा अपनाकर आप पा सकते हैं काले, घने और चमकदार बाल. चाय पत्ती और काले तिल से बना यह पेस्ट बालों की जड़ों को मजबूत करता है, टूटने से बचाता है और सफेदी को धीरे-धीरे कम करता है. साथ ही यह बालों को हेल्दी बनाए रखता है.
आजकल कम उम्र में सफेद बाल होना आम हो गया है. महंगे डाई और कलर के बजाय एक घरेलू नुस्खा अपनाकर आप घर बैठे बालों की सफेदी कम कर सकते हैं. यह तरीका न सिर्फ आसान है बल्कि सुरक्षित भी है.

मार्केट में मिलने वाले डाई और कलर में मौजूद केमिकल बालों को कमजोर और बेजान कर देते हैं. लंबे समय तक इनके इस्तेमाल से बाल झड़ने और टूटने लगते हैं, इसलिए प्राकृतिक उपाय अपनाना ज्यादा बेहतर माना जाता है.

चाय पत्ती में मौजूद टैनिन बालों को नेचुरल तरीके से काला करने में मदद करता है. यह नुस्खा आपके बालों को बिना किसी केमिकल के गहरा रंग देगा और उनकी चमक भी बढ़ाएगा.

चाय पत्ती बालों की जड़ों को मजबूत करती है, टूटने से बचाती है और सफेद बालों के रंग को गहरा करने में मदद करती है. साथ ही यह सिर की त्वचा को भी पोषण देती है.

इस नुस्खे के लिए आपको सिर्फ तीन चीजें चाहिए: 2 बड़े चम्मच चाय पत्ती, 1 बड़ा चम्मच काले तिल का पाउडर और 2 कप पानी. ये सभी चीजें घर पर आसानी से मिल जाती हैं.

2 कप पानी में चाय पत्ती डालकर उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए. अब पानी को छानकर ठंडा करें और इसमें काले तिल का पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें.

इस पेस्ट को बालों की जड़ों में 1 घंटे तक लगाकर छोड़ दें. सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें. नियमित इस्तेमाल से सफेद बाल धीरे-धीरे काले और मजबूत हो जाएंगे.

यह नुस्खा बाल झड़ने की समस्या कम कर सकता है और उन्हें हेल्दी बनाए रखता है. Local18 सलाह देता है कि किसी भी एलर्जी या समस्या होने पर इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.
.