अब सिर पर होगा करिश्मा, कोई भी नहीं होगा गंजा, PP405 दवा दोबारा से उगा देगा बाल, बस क्लीनिकल ट्रायल के बाद बाजार में

Last Updated:

New Drug End Baldness: वैज्ञानिकों ने एक ऐसी दवा तैयार की है जो अगर कामयाब होगा तो गंजे सिर पर भी दोबारा बाल उगा देंगे. अभी इसका क्लीनिकल ट्रायल होना बाकी है लेकिन PP405 दवा का जबरदस्त असर सामने आया है.

अब सिर पर होगा करिश्मा, कोई भी नहीं होगा गंजा, PP405 दोबारा से उगा देंगे बाल
New Drug End Baldness: डेविड बेखम, एलन मस्क, सौरभ गांगुली और हिमेश रेशमिया में आपको क्या कॉमन दिखता है. इससे पहले कि आप दिमाग पर जोर लगाएं बता दूं कि इन सारे लोगों के बाल समय से पहले गंजे हो गए. इसके बाद इन्होंने अलग-अलग विधियों से इलाज करवाया तो फिर बाल उगे. ज्यादातर लोगों ने हेयर ट्रांसप्लांट करवाया लेकिन इसके लिए बहुत पैसा खर्च करना पड़ा जो सबके बस की बात नहीं है. अब ऐसा नहीं होगा. चाहे कोई भी हो अब उसके सिर पर बाल दोबारा से उगेंगे. इसका कारण यह है कि वैज्ञानिकों ने एक दवा बनाई है जिससे पूरी तरह से खत्म हो चुके बाल भी दोबारा से उगाए जाएंगे. इस दवा को ग्रेट अनवाल्डिंग कहा जाने लगा है.

कैसे काम करती है PP405 दवा
इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक PP405 पूरी तरह से नई दवा है. यह बाल झड़ने के मूल कारण को निशाना बनाती है. दरअसल, एक हार्मोन है जिसे डायहाइड्रोटेस्टोस्टेरोन या DHT कहा जाता है. DHT ही बाल को बर्बाद करने के लिए बदनाम है. यह हार्मोन बालों की जड़ों यानी हेयर फॉलिकल्स को छोटा कर देता है, जिससे वे धीरे-धीरे कमजोर हो जाते हैं और अंततः नए बाल उगाना बंद कर देते हैं. यह दवा इस हार्मोन को ब्लॉक कर देती है. इससे फॉलिकल्स दोबारा से एक्टिव होने लगते हैं.इस दवा को सीधे स्कैल्प में दिया जाता है. इसे गोली और इंजेक्शन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. अच्छी बात यह है कि पुरुष और महिलाओं पर समान तरह से काम करेगी. इसलिए इसे गेम-चेंजर कहा जा रहा है.

अन्य दवाइयों से अलग काम करती है PP405
कंसल्टेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. संदीप अग्निहोत्री कुछ समय से त्वचा रोग विशेषज्ञ गंजेपन की मौजूदा उपचार विधियों की कमियों को दूर करने की आवश्यकता महसूस कर रहे हैं. खासकर मिनॉक्सिडिल या फिनास्टराइड जैसे उपचारों में. कई मरीजों में इनका असर अपेक्षा से कम होती है. PP405 एक बिल्कुल नई प्रक्रिया है जो लैक्टेट डिहाइड्रोजनेज के माध्यम से काम करती है और इन कमियों को दूर करती हुई प्रतीत होती है. अब तक यह सबसे सुरक्षित लग रही है लेकिन हमें पोस्ट-मार्केट ट्रायल्स का इंतजार करना होगा. इसके बाद हम देखेंगे कि वर्तमान उपचारों की तुलना में PP405 कैसे अलग है. अब तक जो दवाइयां हैं वह मुख्य रूप से बाल झड़ने की गति को धीमा करने की कोशिश करते हैं, वहीं PP405 का उद्देश्य इसे उलटना है.

सुप्त फॉलिकल्स को फिर से सक्रिय करता है
PP405 MPCs (माइटोकॉन्ड्रियल पायरुवेट कैरियर्स का संक्षिप्त रूप है. इन्हें बाल फॉलिकल्स में छोटे ऑफ स्विच मान लीजिए) को ब्लॉक करके काम करता है. इन स्विचों को बंद करके, यह दवा सुप्त फॉलिकल्स की स्टेम कोशिकाओं को सक्रिय करती है और नए बाल उगाने को प्रोत्साहित करती है. शुरुआती परीक्षणों में 8 हफ्तों में बालों की घनत्व में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है. यह मानक उपचारों की तुलना में कहीं तेज है. इसका कोई हार्मोनल साइड इफेक्ट नहीं है. क्योंकि PP405 को टॉपिकली लगाया जाता है यानी सीधे आपके स्कैल्प में दिया जाता है. इसलिए यह आपके हार्मोन में हस्तक्षेप नहीं करता. वर्तमान में जो हेयरफॉल के लिए दवा है वह यौन उत्तेजना को प्रभावित करती है. अब तक इसके फेज 2 ट्रायल्स हुए हैं और जब तक फेज 3 और फेज 4 ट्रायल्स पूरे नहीं होते और पर्याप्त संख्या में इंसानों पर इसका अनुभव नहीं किया जाता.

लाखों लोगों के लिए उम्मीद की किरण
इस्या एस्थेटिक्स और बेस्टसेलिंग पुस्तक स्किन सेंस की लेखिका डॉ. किरण कौर सेठी कहती हैं कि PP405 को लेकर उत्साह सच है लेकिन वैज्ञानिकों को अभी इस पर और काम करने की जरूरत है. हमें पहले इसके साइड इफेक्ट्स को देखना होगा. आगे जो ट्रायल होगा वह इसी बात पर होगा. फिर भी, अगर यह लगातार अच्छे नतीजे देता रहा तो आने वाले कुछ वर्षों में PP405 भारत में उपलब्ध हो सकता है, जिससे एंड्रोजेनेटिक एलोपेशिया यानी पैटर्न गंजेपन से जूझ रहे लाखों लोगों के लिए नई उम्मीद के द्वार खुल सकते हैं.

LAKSHMI NARAYAN

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

अब सिर पर होगा करिश्मा, कोई भी नहीं होगा गंजा, PP405 दोबारा से उगा देंगे बाल

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *