नोट कर लीजिए 2025 एशिया कप के मैचों की तारीख, 14 सितंबर को भारत-पाक मैच; देखिए फुल शेड्यूल

एशिया कप के 17वें संस्करण की मेजबानी यूएई करने वाला है. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप का पूरा शेड्यूल (Asia Cup 2025 Schedule) जारी कर दिया गया है, जिसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी. यह पहली बार है जब एशिया कप में 8 टीम हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप में चार-चार टीम मौजूद हैं.

ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई को रखा गया है. वहीं अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग को ग्रुप B में रखा गया है. प्रत्येक ग्रुप में मौजूद चार टीम एक-दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी. उसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-4 स्टेज में पहुंचेंगी. सुपर-4 चरण में जो टीम पहले दो स्थानों पर टॉप फिनिश करेंगी, उनके बीच 28 सितंबर को खिताबी भिड़ंत होगी.

एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल- ग्रुप स्टेज

9 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग

10 सितंबर – भारत बनाम यूएई

11 सितंबर- बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग

12 सितंबर – पाकिस्तान बनाम ओमान

13 सितंबर- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका

14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान

15 सितंबर – यूएई बनाम ओमान

15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग

16 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

17 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई

18 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान

19 सितंबर- भारत बनाम ओमान

सुपर-4 स्टेज और फाइनल मैच की तारीख

20 सितंबर- बी1 बनाम बी2

21 सितंबर- ए1 बनाम ए2

23 सितंबर- ए2 बनाम बी1

24 सितंबर- ए1 बनाम बी2

25 सितंबर- ए2 बनाम बी2

26 सितंबर- ए1 बनाम बी1

28 सितंबर-  फाइनल

एशिया कप में भारत के मैच

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी. दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान और ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ होगा. बता दें कि भारत एशिया कप का गत चैंपियन है, जिसने 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया था.

10 सितंबर – भारत बनाम यूएई

14 सितंबर – भारत बनाम पाकिस्तान

19 सितंबर- भारत बनाम ओमान

यह भी पढ़ें:

2025 एशिया कप में दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, 3 बार भी हो सकती है टक्कर; आ गया फुल शेड्यूल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *