अपनों से सुरक्षित नहीं बेटियां: पहले दोस्ती फिर रुपए की मांग, नहीं दिए तो कर रहे हैं बदनाम – Gwalior News

सोशल मीडिया पर दोस्ती का सिलसिला अब कई लड़कियों के लिए खतरनाक सर्किट में बदल गया है। दोस्ती की मासूमियत का फायदा उठाकर, ठग और अपराधी नए-नए तरीकों से लड़कियों को फंसा रहे हैं। कमाल की बात यह है जाल में फंसाने के इस मामले में लड़की के रिश्तेदार और उनके

.

कम समय में ज्यादा रुपए की लालसा के चलते यह लड़कियों को ब्लैकमेल कर, शर्म और भय का सहारा लेकर रुपए ठगने में पीछे नहीं हैं। बीते एक साल में पुलिस के पास ऐसे लगभग 100 से ज्यादा शिकायतें आई। जिनमें पड़ताल में पता चला कि अधिकांश मामलों में लड़की के करीबी ही इस ब्लैकमेलिंग के मास्टर माइंड निकले।​

किसी कारणवश लड़की और उनके परिजनों ने रुपए देने से मना कर दिया तो इन लोगों ने इसे वायरल कर दिया। इसके बाद सोशल साइट्स पर ऑनलाइन ठग से जुड़ी गैंग एक्टिव हो जाती है। वह भारत और नेपाल से फोन कर लड़की और उनके परिजनों से फोन कर धमकाते हैं। पेश है खास रिपोर्ट…

बुआ के बेटे फोटो एडिट किया, भाभी को करने लगा बदनाम चंद्रबदनी नाका निवासी विमल करन राजपूत की पत्नी का फोटो किसी ने सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। इससे पहले उसने एक लाख रुपए मांगे। जांच में पता चला कि विमल के बुआ के बेटे बृजेश सिंह ने अपनी भाभी का फोटो एडिट किया। एक लाख रुपए न देने के कारण उसने ऐसा किया। विमल काे इसका पता तब चला जब उस पर अनजान कॉल आने लगे। बृजेश ने भाभी का फोटो के साथ विमल का मोबाइल नंबर लिख दिया था। विमल ने पुलिस से शिकायत की है।

छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी गिरवाई निवासी नाबालिग छात्रा 31 जुलाई को स्कूल से घर जा रही थी। रास्ते में उसका पड़ोसी मिल गया। वह लड़की को होटल ले गया और वहां अश्लील हरकत की। लड़के ने छात्रा के वीडियो बना लिए और वायरल करने की धमकी देने लगा। पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है।

युवक ने दोस्त को जाल में फंसाकर मांगे पैसे शताब्दीपुरम निवासी विवेक शर्मा को उसके दोस्त सोनू गुर्जर ने 2 अगस्त को उसकी परिचित एक युवती को छोड़ने की कहा। विवेक उसकी बातों में आकर लड़की को कार में बैठा लिया। रास्ते में लड़की ने अपनी पहचान की दो लड़कियां और दो लड़कों को कार में बैठाने को कहा। कार में बैठते ही युवकों-युवतियों ने विवेक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर फंसाने की धमकी और 5 लाख रुपए मांगे। समय पर शिकायत होने के कारण पुलिस ने विवेक को बचा लिया।

पड़ोसी ने प्रेम जाल में फंसाया, साथ रहने की देता है धमकी, आत्म हत्या को मजबूर नाबालिग बहोड़ापुर की 17 वर्षीय नाबालिग को पड़ोसी युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर गंदी हरकत की। अश्लील वीडियो बना लिए। युवक अब लड़की को ब्लैकमेल कर रहा है। वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देता है। लड़की का कहना है कि युवक दबाव डालता है कि मैं उसके साथ रहूं। लड़की ने जनसुनवाई में कार्रवाई की मांग की है। लड़की ने कहा कि बदनामी के डर से वह आत्महत्या करने को मजबूर है।

महिला की बेटी के नाम पर फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल किया, पुलिस पर पहुंची शिकायत जनवरी में ब्लैकमेलिंग का एक मामला सामने आया था। हजीरा थाना क्षेत्र के नाका इलाके की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया था कि युवक ने उसके अश्लील फोटो वीडियो बना लिए हैं। अब विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। इतना ही नहीं युवक ने महिला की बेटी के नाम से फेक आईडी बनाकर वीडियो वायरल भी किए। म​​हिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

ऐसे रचते हैं साजिश

  1. फ़िशिंग का जाल: लोग सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं। दोस्ती कर वीडियो कॉल या निजी तस्वीरें मांगी जाती हैं।
  2. लव जिहाद: अब लव जिहाद के नाम पर ज़रिए लड़की से दोस्ती कर और उन्हें अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने के केस बढ़ रहे हैं।
  3. माइनर लड़कियों का शिकार: अधिकांश मामलों में यह देखने में आया कि सोशल साइट्स के माध्यम से झूठी प्रोफाइल में फंसाने के मामले में कम उम्र की लड़कियों को शिकार बनाती हैं।

शिकायतों पर जांच कर कार्रवाई की जाती है ^ब्लैकमेलिंग की किसी भी शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाती है। सोशल मीडिया पर फोटो व वीडियो डालकर ब्लैकमेलिंग की शिकायतों पर साइबर जांच पूरी कर कार्रवाई की जाती है। गोला का मंदिर में कार में बंधक बनाकर ब्लैकमेलिंग किए जाने की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई कर बंधक को मुक्त कराया गया था। -कृष्ण लालचंदानी, एएसपी, क्राइम

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *