Last Updated:
Gulab Ke Fayde: गुलाब के पौधे में औषधीय गुण होते हैं जो यूरिन इन्फेक्शन, स्किन प्रॉब्लम, मासिक धर्म की दिक्कतें, पाचन समस्या और अनिद्रा में राहत देते हैं. डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है.
हाइलाइट्स
- गुलाब के पौधे में औषधीय गुण होते हैं.
- गुलाब यूरिन इन्फेक्शन और स्किन प्रॉब्लम में राहत देता है.
- घरेलू नुस्खे अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें.
Gulab Ke Fayde: भारत में तरह-तरह के पेड़-पौधे और फूल पाए जाते हैं, जिनमें से कई में औषधीय गुण छिपे होते हैं. इन्हीं में से एक है गुलाब का पौधा, जिसे अक्सर लोग सिर्फ सजावटी या पूजा-पाठ के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि गुलाब का फूल (Gulab Ka Phool) और उसकी पत्तियां सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं. गुलाब का पौधा आसानी से हर जगह लगाया जा सकता है और इसके फूलों में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को कई बीमारियों से बचा सकते हैं. आयुर्वेद में गुलाब का खास महत्व बताया गया है और इसके रोजाना सेवन से कई समस्याओं से राहत मिलती है.
कई गंभीर बीमारियों में है असरदार
आयुर्वेद के अनुसार गुलाब का पौधा यूरिन इन्फेक्शन, स्किन प्रॉब्लम, चेहरे के दाग-धब्बे, फोड़े-फुंसी, मासिक धर्म से जुड़ी दिक्कतें, पाचन की समस्या और अनिद्रा जैसी गंभीर समस्याओं में राहत देता है. गुलाब के फूल और पत्तियों का सही तरीके से इस्तेमाल करके इन बीमारियों से बचा जा सकता है और सेहत को बेहतर बनाया जा सकता है.
गुलाब का इस्तेमाल कैसे करें?
बाराबंकी जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गुलाब के पौधे में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. अगर किसी को स्किन से जुड़ी कोई दिक्कत है, जैसे मुंहासे या दाग-धब्बे, तो गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा शहद और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से फायदा होता है.
बाराबंकी जिला अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अमित वर्मा (एमडी मेडिसिन) ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि गुलाब के पौधे में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. अगर किसी को स्किन से जुड़ी कोई दिक्कत है, जैसे मुंहासे या दाग-धब्बे, तो गुलाब की पत्तियों को पीसकर उसमें थोड़ा शहद और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाने से फायदा होता है.
जिन लोगों को नींद नहीं आती यानी अनिद्रा की समस्या है, उनके लिए गुलाब जल और शहद को मिलाकर सुबह खाली पेट पीना फायदेमंद होता है. अगर किसी को पाचन से जुड़ी दिक्कत हो रही हो तो रोज सुबह और शाम को गुलाब की 2 से 4 पत्तियां चबाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और गैस या कब्ज जैसी समस्या दूर होती है.
डॉक्टर से जरूर लें सलाह
इस खबर में बताए गए सभी घरेलू उपाय और औषधीय जानकारी विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित हैं. लेकिन यह सामान्य जानकारी है, न कि किसी व्यक्ति विशेष के लिए मेडिकल सलाह. हर इंसान की सेहत और ज़रूरत अलग होती है. इसलिए किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह ज़रूर लें.