Last Updated:
Jasmine Gajra Health Benefits: जैस्मिन फूलों से बना गजरा सिर्फ बाल सजाने के लिए नहीं, बल्कि स्ट्रेस रिलीफ, बालों की ग्रोथ और स्कैल्प को ठंडा रखने में भी असरदार है. जानें आयुर्वेद विशेषज्ञ से इसके अद्भुत फायदे. …और पढ़ें
क्या आपको लगता है कि गजरा बस बाल सजाने का एक आभूषण है? तो ज़रा रुकिए… क्योंकि ये छोटा सा फूलों का हार आपके बालों और सेहत दोनों का ख्याल रख सकता है. खासकर जैस्मिन के फूलों से बना गजरा, जो जितना सुंदर दिखता है, उतना ही चमत्कारी फायदे भी देता है.
रीवा आयुर्वेद हॉस्पिटल के डीन डॉ. दीपक कुलश्रेष्ठ बताते हैं कि “जैस्मिन फूलों की खुशबू सिर्फ रोमांटिक फीलिंग ही नहीं लाती, बल्कि यह तनाव को दूर करने और दिमाग को शांत करने में बेहद असरदार है.” दरअसल, इसकी प्राकृतिक सुगंध हमारे दिमाग को रिलैक्स करती है, जिससे घबराहट और नींद न आने जैसी समस्याएं कम हो जाती हैं.
स्कैल्प को ठंडक और पोषण
डॉ. कुलश्रेष्ठ कहते हैं कि गजरा स्कैल्प की गर्मी को सोख लेता है, जिससे सिर ठंडा रहता है. पुराने समय में महिलाएं इसे सिर्फ सजावट के लिए नहीं, बल्कि एक तरह की ‘नेचुरल थेरेपी’ के रूप में पहनती थीं. बरसात में जब बाल देर से सूखते हैं और बदबू आने लगती है, तब जैस्मिन की हल्की खुशबू और उसके पोषक तत्व बालों को फ्रेश और हेल्दी बनाए रखते हैं.
जैस्मिन ऑयल का जादू
अगर आप चाहें तो नारियल तेल में 10-15 जैस्मिन फूल डालकर उबाल लें. इस तेल से सिर की मालिश करने से स्कैल्प ठंडा रहता है, बालों में चमक आती है और उनकी ग्रोथ भी तेज होती है.
चेहरे और मूड पर असर
गजरे की खुशबू न केवल बालों को महकाती है, बल्कि चेहरे पर भी नैचुरल ग्लो लाने में मदद करती है. इसका असर मूड लिफ्टिंग में भी देखा गया है यानि इसे पहनते ही आपका दिन थोड़ा और अच्छा हो सकता है.
कल्चर और फैशन दोनों में फिट
आजकल गजरा अलग-अलग हेयरस्टाइल्स के साथ भी खूब पहना जा रहा है. शादी, पूजा, त्योहार या फिर किसी खास मौके पर ये हर लुक में चार चांद लगा देता है. खासकर साउथ इंडिया में तो इसे रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा माना जाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.