TCS या इंफोसिस नहीं, अब इस कंपनी ने निकाले 100 से ज्यादा लोग; CEO की भी हुई छंटनी

Layoffs: देश की दिग्गज आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में बड़े पैमाने पर छंटनी होने की खबर सामने आने के बाद  अब एक और में कर्मचारियों को काम से निकाले जाने की खबर सामने आ रही है. हालांकि, यह आईटी सेक्टर से जुड़ी कोई कंपनी नहीं है. यहां अमेजन की बात की जा रही है. अमेजन ने अपने ऑडियो बिजनेस के वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन से 100 से ज्यादा स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखाया है. 

कंपनी से निकाले गए 110 लोग 

कंपनी ने वंडरी के सीईओ सहित 110 लोगों की छंटनी की है. कर्मचारियों को लिखे एक नोट में अमेजन के ऑडियो, ट्विच और गेम्स के वाइस प्रेसिडेंट स्टीव बूम ने बताया कि डॉ. डेथ, अमेरिकन स्कैंडल और बिजनेस वॉर्स जैसी नेरेटिव और स्टोरी बेस्ड पॉडकास्ट सीरीज को अब अमेजन के ऑडियोबुक सर्विस ऑडिबल के तहत मैनेज किया जा सकेगा. कंपनी अब क्रिएटर-लेडेड, वीडियो-बेस्ड कंटेट की ओर बढ़ रही है. 

पॉडकास्ट को लेकर बदल रही है पसंद 

क्रिएटर्स और सेलिब्रिटीज वाले पॉडकास्ट—जैसे न्यू हाइट्स विद जेसन एंड ट्रैविस केल्से, माइंड द गेम और आर्मचेयर एक्सपर्ट को अमेजन के टैलेंट सर्विसेज डिवीजन के अंदर एक नया क्रिएटर सर्विसेज ग्रुप बनाएंगे. कुछ पॉडकास्ट को बनाने की जिम्मेदारी वंडरी ब्रांड को होगी. अमेजन का कहना है कि यह बदलाव पॉडकॉस्ट कंजप्शन को लेकर प्रेरित है. वीडियो स्टाइल, पर्सनैलिटीज वाले शोज ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं, खासतौर पर यूट्यूब और स्पॉटिफाई जैसे प्लेटफॉर्म्स पर, अब विज्ञापन, मुनाफे और खोजे जाने लायक बनाने के लिए नई-नई रणनीतियां अपनाई जाने लगी हैं. 

बनी रहेगी वंडरी की पहचान 

कंपनी की तरफ से बताया जा रहा है जिन भी कर्मचारियों को वंडरी पॉडकास्ट डिवीजन से निकाला गया है उनमें से ज्यादातर ने कंपनी में ही कोई न कोई और दूसरा काम संभाल लिया है. इस बड़े बदलाव के बावजूद वंडरी के रूप में ब्रांड की पहचान बनी रहेगी. कुछ क्रिएटर-आधारित शो इसके नाम से जारी रहेंगे और इसका वंडरी+ ऐप भी चालू रहेगा. 

 

 

 

ये भी पढ़ें: 

भले हो रही देरी लेकिन जरूर मिलेगी नौकरी… TCS ने जॉब ऑफर्स को लेकर श्रम मंत्रालय को दिया आश्वासन

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *