भारत के किसी फोन में नहीं, जो मिल गया है इन दो मोबाइल में, 7000mAh की बैटरी, 12GB तक है रैम भी

ओप्पो ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo K13 Turbo और Oppo K13 Turbo Pro लॉन्च कर दिए हैं. दोनों ही स्मार्टफोन में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इनमें 7,000 sq mm VC कूलिंग यूनिट, इनबिल्ट फैन और एयर डक्ट्स दिए गए हैं, जिससे गेमिंग या हैवी यूज़ के दौरान फोन ठंडा रहता है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फोन को कूलिंग फैन मिला हो. कैमरे के मामले में, दोनों फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP प्राइमरी और 2MP सेकेंडरी सेंसर शामिल हैं, जबकि फ्रंट में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Oppo K13 Turbo की कीमत भारत में 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये रखी गई है, जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट 29,999 रुपये में मिलेगा. ये First Purple, Knight White और Midnight Maverick कलर ऑप्शन में आया है और 18 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

दोनों स्मार्टफोन Flipkart, ओप्पो India e-store और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे. कंपनी इसपर 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑफर भी दे रही है.

कैसे हैं फोन के फीचर्स
ओप्पो K13 Turbo और K13 Turbo Pro दोनों में 6.80-इंच का 1.5K (1,280×2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स की ग्लोबल ब्राइटनेस मिलती है.

ओप्पो K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर है, जबकि K13 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट दिया गया है. दोनों में 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट है. ये Android 15-बेस्ड ColorOS 15.0.2 पर चलते हैं और दो साल तक मेजर OS अपडेट व तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ आते हैं.

कैमरा की बात करें तो दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. हीट मैनेजमेंट के लिए इनबिल्ट फैन, एयर डक्ट्स और 7,000 sq mm वेपर कूलिंग चेंबर दिया गया है.

कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, NFC और USB Type-C शामिल हैं. बैटरी 7,000mAh की है, जो 80W फास्ट चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग सपोर्ट करती है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *