टैरिफ टेंशन के बीच ब्याज दरों में नहीं बदलाव, ग्रोथ रेट 6.5% का अनुमान, RBI गवर्नर का ऐलान

RBI MPC Meeting: भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 4 से 6 अगस्त तक चली बैठक के बाद रेपो रेट की घोषणा की गई. लगातार तीन बार कटौती के बाद, इस बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस साल की शुरुआत में आरबीआई के गवर्नर बने संजय मल्होत्रा द्वारा रेपो रेट पर यह चौथा नीतिगत बयान है. अब तक इस साल तीन बार रेपो रेट में कटौती की जा चुकी है, बावजूद इसके घर खरीदारों और बैंक से ऋण लेने वालों को एक बार फिर राहत की उम्मीद थी.

ब्याज दरों में नहीं हुआ बदलाव

प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान संजय मल्होत्रा ने वैश्विक व्यापारिक हालातों का ज़िक्र करते हुए कहा कि आरबीआई ने देश में आर्थिक गति बनाए रखने के लिए कई उचित कदम उठाए हैं और अर्थव्यवस्था की स्थिति मजबूत बनी हुई है. अमेरिका और भारत के बीच चल रही व्यापारिक बातचीत पर उन्होंने कहा कि जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाती, आरबीआई कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता.

संजय मल्होत्रा ने बताया कि एमपीसी ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है. खासतौर पर वर्ष की शुरुआत में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती के बाद अब किसी बदलाव की आवश्यकता नहीं समझी गई है. इसके साथ ही उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में महंगाई में बढ़ोतरी हो सकती है.

6.5% ग्रोथ रेट का अनुमान

आरबीआई ने वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी में किसी तरह की परिवर्तन किए बिना इसके 6.5 प्रतिशत बने रहने का अनुमान दोहराया है. इसके साथ ही, आरबीआई ने पूरे साल के तिमाही वार अनुमान इस तरह से जारी किए- क्वार्टर 1 में 6.5 प्रतिशत, क्वार्टर 2 में 6.7 प्रतिशत, क्वार्टर 3 में 6.6 प्रतिशत और क्वार्टर 4 में 6.3 प्रतिशत.

इससे पहले, आरबीआई ने इस साल फरवरी में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी, जो पिछले पांच वर्षों में पहली राहत थी. इसके बाद रेपो रेट 6.25% हो गया था. फिर अप्रैल में 25 बेसिस प्वाइंट की और कटौती की गई. इसके बाद जून में केंद्रीय बैंक ने अप्रत्याशित रूप से 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की, जिससे रेपो रेट घटकर 5.5% रह गया.

ये भी पढ़ें: RBI MPC Meeting 2025 Live: क्या कम होगी होम या कार लोन पर आपकी EMI, रेपो रेट पर रिजर्व बैंक का फैसला आज

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *