नई सुविधा… अब टिकट के लिए न काउंटर, न भीड़; व्हाट्सएप पर आएगा बस का पास!

Last Updated:

Hyderabad Bus Ticket On Whatsapp: टीजीएसआरटीसी ने हैदराबाद में पुष्पक बसों के लिए व्हाट्सएप टिकट बुकिंग सुविधा शुरू की है. यात्री अब मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं, जिससे लंबी कतारों से बचा जा सकेगा.

हैदराबाद. तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम यानी टीजीएसआरटीसी अब यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं देने के लिए नई तकनीकों का सहारा ले रहा है. इसी कड़ी में निगम ने अब व्हाट्सएप के जरिए बस टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू करने का फैसला लिया है. इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों को अब टिकट खरीदने के लिए बस स्टैंड पर लंबी कतारों में खड़े नहीं रहना होगा.

वे अपने मोबाइल फोन से ही आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे. यह नई सुविधा शुरुआत में हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चलने वाली पुष्पक बसों पर लागू की गई है. बाद में इसे अन्य मार्गों पर भी बढ़ाया जाएगा. यात्री व्हाट्सएप पर टीजीएसआरटीसी के आधिकारिक नंबर से जुड़कर टिकट बुक कर सकते हैं.

व्हाट्सएप पर ऐसे होगी टिकट बुकिंग
यात्रियों को टीजीएसआरटीसी के व्हाट्सएप आधिकारिक नंबर पर मैसेज करना होगा. इसके बाद चैटबॉट उनसे यात्रा की तारीख, स्थान और समय की जानकारी मांगेगा. फिर यात्री यूपीआई, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. भुगतान पूरा होने के बाद टिकट का क्यूआर कोड यात्री के व्हाट्सएप पर भेज दिया जाएगा. इस क्यूआर कोड को सफर के दौरान बस चालक या कंडक्टर को दिखाना होगा.

डिजिटल टिकटिंग की दिशा में लगातार बढ़ रहा है टीजीएसआरटीसी
टीजीएसआरटीसी इससे पहले भी कई बसों में इंटेलिजेंट टिकटिंग मशीन के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा दे चुका है. साथ ही उसकी आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन टिकटिंग की सुविधा पहले से उपलब्ध है. अब व्हाट्सएप टिकटिंग की शुरुआत से यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी. अब टिकट के लिए न तो स्टैंड जाना पड़ेगा और न ही काउंटर पर इंतजार करना होगा. मोबाइल पर ही यात्रा की सारी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

homeandhra-pradesh

नई सुविधा… अब टिकट के लिए न काउंटर, न भीड़; व्हाट्सएप पर आएगा बस का पास!

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *