क्रिएटर्स के लिए आ गया नया AI Music Tool! लेकिन क्या है Copyright का खेल? जानें पूरी जानकारी

AI Music Tool: जब दुनियाभर में AI कंपनियों पर कॉपीराइट डेटा के इस्तेमाल और कलाकारों की नौकरियों को खतरे में डालने को लेकर बहस तेज है तभी अमेरिका की AI ऑडियो स्टार्टअप ElevenLabs ने एक ऐसा टूल लॉन्च किया है जो म्यूज़िक जेनरेशन के क्षेत्र में नई क्रांति ला सकता है. यह टूल उपयोगकर्ताओं को केवल टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन के ज़रिए गाने बनाने की सुविधा देता है और कंपनी का दावा है कि यह व्यावसायिक (कमर्शियल) उपयोग के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

कैसे काम करता है यह AI म्यूज़िक जनरेटर?

Eleven Music नामक इस टूल में यूज़र्स गाने का जेनर, टोन, वाद्ययंत्रों का चुनाव और गाने की संरचना सिर्फ टेक्स्ट के माध्यम से बता सकते हैं और AI उसी अनुसार संगीत तैयार कर देता है. यह टूल इंस्ट्रूमेंटल म्यूज़िक के साथ-साथ वोकल्स भी जेनरेट कर सकता है, और वह भी कई भाषाओं में जैसे इंग्लिश, स्पेनिश, जर्मन और जापानी. इसके अलावा, यूज़र्स गाने के कुछ विशेष हिस्सों को जैसे लिरिक्स या अरेंजमेंट को भी एडिट कर सकते हैं.

स्टूडियो-क्वालिटी म्यूज़िक, सिर्फ टेक्स्ट से

कंपनी के अनुसार, यह टूल व्यवसायों, कंटेंट क्रिएटर्स और आर्टिस्ट्स को स्टूडियो-लेवल क्वालिटी वाला म्यूज़िक तैयार करने में सक्षम बनाता है. लॉन्च के साथ, कंपनी ने इस टूल से बने कुछ डेमो सॉन्ग्स भी जारी किए हैं जिनमें सायकेडेलिक इंडी रॉक, सिनेमैटिक वेस्टर्न म्यूज़िक, 1950 के दशक की शैली का बैलेड, एक ट्रेलर-स्टाइल इंस्ट्रूमेंटल और पारंपरिक इंग्लिश फोक सॉन्ग शामिल हैं और ये सभी पूरी तरह Eleven Music द्वारा जनरेट किए गए हैं.

कॉपीराइट और लाइसेंसिंग पर उठ रहे सवाल

जहां अन्य AI म्यूज़िक टूल्स पर कॉपीराइट उल्लंघन के आरोप लगते रहे हैं वहीं ElevenLabs का कहना है कि उन्होंने यह टूल म्यूज़िक लेबल्स, पब्लिशर्स और कलाकारों के साथ मिलकर तैयार किया है. इसका उद्देश्य कॉपीराइट और लाइसेंसिंग से जुड़ी चिंताओं को दूर करना है. कंपनी का कहना है कि इसके ज़रिए तैयार हुआ म्यूज़िक फिल्मों, टीवी, सोशल मीडिया, गेमिंग, विज्ञापन और पॉडकास्ट जैसे क्षेत्रों में व्यावसायिक उपयोग के लिए उपलब्ध होगा.

सब्सक्रिप्शन प्लान के अनुसार मिलेगा अधिकार

हालांकि, कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि व्यावसायिक उपयोग की अनुमति यूज़र के सब्सक्रिप्शन प्लान पर निर्भर करती है. अधिकांश कमर्शियल उपयोग जैसे फिल्म या टीवी के लिए केवल उच्च स्तरीय प्लान्स में ही शामिल हैं. पॉडकास्ट को छोड़कर बाकी उपयोग सीमित प्लान्स में उपलब्ध नहीं हैं. यूज़र्स को यह समझने के लिए कंपनी की लाइसेंसिंग गाइड को ध्यान से पढ़ना होगा.

AI और कॉपीराइट

इस लॉन्च ने एक बार फिर AI और कॉपीराइट के बीच चल रही कानूनी बहस को हवा दे दी है. पहले से ही कई कंपनियों के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं, जिनमें आरोप है कि उन्होंने कॉपीराइट म्यूज़िक का इस्तेमाल कर AI को ट्रेन किया. बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसे सिस्टम वास्तव में कुछ मौलिक बना सकते हैं या यह मौजूदा रचनाओं का उल्लंघन है. साथ ही, क्या ये कंपनियां लीगल गारंटी दे सकती हैं कि यूज़र्स जो कंटेंट बनाएंगे, वह कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन नहीं करेगा? Eleven Music की ओर से अब यह देखना बाकी है कि वे इन कानूनी और नैतिक सवालों का क्या जवाब देते हैं ताकि यूज़र्स और आर्टिस्ट्स को पूरी स्पष्टता मिल सके.

यह भी पढ़ें:

YouTube चैनल और हैंडल नेम ऐसे कर सकते हैं चेंज! मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए आसान तरीका

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *