Last Updated:
Shaving the Right Way: शेविंग करते समय पुरुष अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो त्वचा पर कट, जलन या इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं. इससे बचने के लिए अच्छा रेजर, शेविंग फोम और आफ्टर शेव मॉइश्चराइजर यूज करें.
दाढ़ी बनाते समय ज्यादा पुराने रेजर का इस्तेमाल न करें.
हाइलाइट्स
- चेहरा धोए बिना शेविंग न करें.
- पुराने रेजर का उपयोग न करें.
- शेविंग के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं
शेविंग करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान (Precautions To Follow While Shaving Beard)
अक्सर लोग जल्दी में चेहरा धोए बिना ही शेविंग शुरू कर देते हैं, जो एक बड़ी गलती है. चेहरा साफ किए बिना शेविंग करने से त्वचा पर मौजूद धूल, गंदगी और बैक्टीरिया ब्लेड के जरिए त्वचा के अंदर चले जाते हैं, जिससे इंफेक्शन हो सकता है. शेविंग से पहले हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोना और फेसवॉश का उपयोग करना जरूरी है.
कई लोग जल्दी में बिना किसी लुब्रिकेशन के शेविंग कर लेते हैं, जिसे ड्राई शेविंग कहते हैं. इससे त्वचा पर रगड़ बढ़ती है और रेजर त्वचा को नुकसान पहुंचाता है. इससे जलन, रैशेज़ और कट्स की संभावना बढ़ जाती है. हमेशा शेविंग फोम या जैल का इस्तेमाल करें ताकि ब्लेड आसानी से स्किन पर चले और स्किन को नुकसान न पहुंचे.
शेविंग करते समय जल्दबाजी करना या बालों की उल्टी दिशा में शेव करना स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे इनग्रोउन हेयर, कट्स और स्किन इरिटेशन हो सकता है. हमेशा बालों की दिशा में धीरे-धीरे और सधे हुए हाथ से शेविंग करें. अगर स्किन सेंसिटिव है तो डबल पास शेविंग से बचें.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें