दाढ़ी बनाते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, वरना इंफेक्शन का हो जाएंगे शिकार, जानें जरूरी शेविंग टिप्स

Last Updated:

Shaving the Right Way: शेविंग करते समय पुरुष अक्सर कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो त्वचा पर कट, जलन या इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं. इससे बचने के लिए अच्छा रेजर, शेविंग फोम और आफ्टर शेव मॉइश्चराइजर यूज करें.

दाढ़ी बनाते समय ज्यादा पुराने रेजर का इस्तेमाल न करें.

हाइलाइट्स

  • चेहरा धोए बिना शेविंग न करें.
  • पुराने रेजर का उपयोग न करें.
  • शेविंग के बाद मॉइश्चराइजर लगाएं
Shaving Safety Tips: शेविंग करना अधिकतर पुरुषों के डेली रूटीन का हिस्सा होता है. क्लीन शेव रखने वाले लोग सुबह उठकर रोज दाढ़ी बना लेते हैं. कई लोग रोज शेविंग करते हैं, तो कुछ लोग सप्ताह में एक बार दाढ़ी बनाना पसंद करते हैं. अपनी पर्सनैलिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए पुरुषों को समय-समय पर दाढ़ी बनाने की जरूरत होती है. दाढ़ी बनाने के लिए आमतौर पर रेजर या ट्रिमर इस्तेमाल किया जाता है. क्या आप जानते हैं कि दाढ़ी बनाते समय की गई कुछ सामान्य गलतियां आपकी स्किन को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती हैं? जी हां, गलत शेविंग टेक्निक से स्किन इंफेक्शन भी हो सकता है.

शेविंग करते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान (Precautions To Follow While Shaving Beard)

अक्सर लोग जल्दी में चेहरा धोए बिना ही शेविंग शुरू कर देते हैं, जो एक बड़ी गलती है. चेहरा साफ किए बिना शेविंग करने से त्वचा पर मौजूद धूल, गंदगी और बैक्टीरिया ब्लेड के जरिए त्वचा के अंदर चले जाते हैं, जिससे इंफेक्शन हो सकता है. शेविंग से पहले हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोना और फेसवॉश का उपयोग करना जरूरी है.

बहुत से लोग एक ही रेजर को कई बार इस्तेमाल करते हैं, जबकि उसका ब्लेड कुंद हो चुका होता है. ऐसा करने से त्वचा कट सकती है या रेजर बर्न की समस्या हो सकती है. पुराने रेजर में बैक्टीरिया जमा हो सकते हैं, जो इंफेक्शन फैलाने का कारण बन सकते हैं. इसलिए हर 4-5 शेविंग के बाद ब्लेड जरूर बदलें और रेजर को अच्छी तरह साफ करके सुखाएं.

कई लोग जल्दी में बिना किसी लुब्रिकेशन के शेविंग कर लेते हैं, जिसे ड्राई शेविंग कहते हैं. इससे त्वचा पर रगड़ बढ़ती है और रेजर त्वचा को नुकसान पहुंचाता है. इससे जलन, रैशेज़ और कट्स की संभावना बढ़ जाती है. हमेशा शेविंग फोम या जैल का इस्तेमाल करें ताकि ब्लेड आसानी से स्किन पर चले और स्किन को नुकसान न पहुंचे.

शेविंग के बाद त्वचा सूखी और संवेदनशील हो जाती है. अगर आप उसे मॉइश्चराइज नहीं करते हैं तो ड्राईनेस, जलन या लाल चकत्ते हो सकते हैं. शेविंग के तुरंत बाद हल्के और एल्कोहल-फ्री आफ्टरशेव बाम या मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें. इससे त्वचा को राहत मिलती है और स्किन हाइड्रेटेड रहती है.

शेविंग करते समय जल्दबाजी करना या बालों की उल्टी दिशा में शेव करना स्किन के लिए खतरनाक हो सकता है. इससे इनग्रोउन हेयर, कट्स और स्किन इरिटेशन हो सकता है. हमेशा बालों की दिशा में धीरे-धीरे और सधे हुए हाथ से शेविंग करें. अगर स्किन सेंसिटिव है तो डबल पास शेविंग से बचें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

homelifestyle

दाढ़ी बनाते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, वरना इंफेक्शन का हो जाएंगे शिकार

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *