Narsinghpur News: बिल्धा हाथी नाला वाटरफॉल घूमने गए तीन छात्र पानी में बहे, डूबने से मौत

Last Updated:

Narsinghpur News: प्रशासन की तमाम चेतावनी के बावजूद लोग इस मौसम में वाटरफॉल, नदी, नालों से दूरी नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में हादसे लगातार हो रहे हैं. एक नया हादसा नरसिंहपुर में हुआ.

वाटरफॉल में डूबे तीन छात्र.

हाइलाइट्स

  • तीन छात्रों की वाटरफॉल में डूबने से मौत
  • प्रशासन की चेतावनी के बावजूद हादसे जारी
  • परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, इलाके में शोक
रिपोर्ट: आचार्य शिवकांत
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां वाटरफॉल में नहाने गए तीन स्कूली छात्रों की पानी की तेज धार में बह गए और डूबने के कारण उनकी मौत हो गई. यह हादसा नरसिंहपुर राजमार्ग के पास स्थित बिल्धा हाथी नाला वाटरफॉल में हुआ.

रात में तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा. बाद में शव बरामद कर लिए गए. मृतकों की पहचान तनमय पिता तरुण शर्मा (पटवारी), निवासी संस्कार सिटी नरसिंहपुर, अश्विन पिता भगवत जाट, निवासी धुवगट और अक्षत पिता अखिलेश सोनी, निवासी गोकुल नगर नरसिंहपुर के रूप में हुई है.

लोगों ने बचाने की कोशिश की, मगर…
मिली जानकारी के अनुसार तीनों छात्र स्कूल से छुट्टी के बाद बारिश के मौसम में वाटरफॉल घूमने गए थे. इस दौरान अचानक पानी का बहाव तेज होने से वे उसकी चपेट में आ गए. आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी की ताकत के आगे सभी कोशिशें नाकाम रहीं. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

चेतावनी के बावजूद नहीं मान रहे
बता दें कि प्रशासन द्वारा लगातार चेतावनी और अपील की जा रही है कि बारिश के मौसम में नदी, नाले और वाटरफॉल में न जाएं, क्योंकि तेज बहाव से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है. इसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं, जिसके चलते इस बार तीन मासूम छात्रों की जिंदगी समय से पहले खत्म हो गई. पुलिस व प्रशासन ने लोगों से फिर अपील की कि ऐसे खतरनाक स्थानों से दूर रहें, ताकि भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके.

homemadhya-pradesh

Narsinghpur News: बिल्धा हाथी नाला वाटरफॉल घूमने गए 3 छात्र बहे, मौत

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *