Last Updated:
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट खूब वायरल हो रही है जिसमें एक पुरुष ने डिवोर्स को सेलिब्रेट किया. भारत में तलाक का जश्न अब एक ट्रेंड बनता जा रहा है, क्यों लोग इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं?
हाइलाइट्स
- भारत में तलाक का जश्न अब एक ट्रेंड बन रहा है.
- सोशल मीडिया पर तलाक सेलिब्रेशन के पोस्ट वायरल हो रहे हैं.
- तलाक को मानसिक शांति और आत्मसम्मान के लिए जरूरी माना जा रहा है.
तलाक नाकामी नहीं है
एक समय था जब तलाक को बुरा माना जाता था. लोग इस बदनामी के डर से गलत इंसान के साथ शादी में फंसे रह जाते थे. लेकिन अब तलाक नाकामी नहीं है. डिवोर्स को विदेशों में कई साल से सेलिब्रेट किया जा रहा है. हालांकि दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में मात्र 1% ही तलाक होते हैं. अब हमारी सोसाइटी तलाक को एक पॉजिटिव स्टेप मान रही है. मानसिक शांति और आत्मसम्मान के लिए टॉक्सिक रिश्ते से बाहर निकलना बेहद जरूरी है. यही वजह है कि लोग इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
रिलेशनशिप काउंसलर डॉ. गीतांजलि शर्मा कहती हैं कि शादी बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन आज भी हमारे समाज में तलाक को अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता. अक्सर तलाक के लिए महिलाओं को जिम्मेदार ठहराया जाता है. लेकिन हमेशा पुरुष इसके लिए जिम्मेदार हों, ऐसा भी नहीं है. कई बार दोनों सही होते हैं लेकिन वह एक-दूसरे के लिए फिट नहीं होते. वहीं अक्सर किसी तीसरे के कारण ही रिश्ते में दरार आती है. अगर रिश्ता लाख कोशिशों के बाद भी ना निभ पाए तो उससे बाहर निकलना ही ठीक है. जो लोग डिवोर्स पार्टी करते हैं, वह सेल्फ लव और फ्रीडम को दिखाता है. ऐसे कई लोग हैं जो तलाक के बाद सोलो ट्रैवल करते हैं, नया हेयरकट करते हैं, शॉपिंग पर जाते हैं या खुद के साथ डिनर डेट पर जाते हैं. तलाक के बाद खुद से प्यार करना और खुद की इज्जत करना बेहद जरूरी है.
तलाक को जिंदगी की अंत नहीं मानना चाहिए इसलिए अपनी पसंद का काम करें (Image-Canva)
सोशल मीडिया ने बढ़ाया ट्रेंड
हर इंसान की अपनी अलग-अलग सोच होती है. कुछ के लिए तलाक एक दर्दनाक अनुभव है तो कुछ के लिए राहत. ऐसे में डिवोर्स सेलिब्रेशन जरूरी नहीं कि हर कोई करे. हालांकि अब समाज में इसे एक टैबू नहीं माना जा रहा. डिवोर्स को सेलिब्रेट करने में सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल है. अब इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर #DivorceCelebration, #FreedomDay जैसे हैशटैग्स के साथ लोग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं. ये ट्रेंड कई लोगों को हीलिंग और मोटिवेशन भी दे रहा है. वहीं जिस तरह से आजकल शादी, बर्थडे, एनीवर्सरी जैसे ओकेशन इवेंट प्लानर ऑर्गेनाइज कर रहे हैं, वैसे ही डिवोर्स पार्टी भी प्लान की जा रही हैं और इसमें अलग-अलग थीम ऑफर किए जा रहे हैं.
जिंदगी की नई शुरुआत
तलाक की प्रथा 3 हजार साल पुरानी है. इतिहासकार मानते हैं कि यह प्रथा मेसोपोटामिया के शहर बेबीलोन से शुरू हुई. अफ्रीका के मॉरिटानिया नाम के देश में तलाक के बाद तलाकशुदा महिला के घर पार्टी रखी जाती है. शादी की तरह धूमधाम से सेलिब्रेशन होता है. अमेरिका की यूनाइटेड मेथडिस्ट चर्च में डिवोर्स सेरेमनी होती है. यहां तलाक का मतलब जिंदगी की नई शुरुआत है.
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU…और पढ़ें
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU… और पढ़ें
.