Last Updated:
Indian Man Attacked in Australia: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय मूल के शख्स को इस व्यक्ति की पहचान सौरभ आनंद के रूप में हुई है, जिसे मेलबर्न के एक शॉपिंग सेंटर के बाहर किशोरों के एक समूह ने माचेते से बुर…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सौरभ आनंद पर ऑस्ट्रेलिया में हमला हुआ.
- किशोरों ने सौरभ का हाथ धारदार हथियार से काटा.
- डॉक्टरों ने सौरभ का हाथ जोड़ने के लिए सर्जरी की.
क्या हुआ था 19 जुलाई को?
ये घटना 19 जुलाई को शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब वह अलटोना मीडोज के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे. तभी 5 किशोरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. सौरभ आनंद ने The Age को बताया कि वह एक दोस्त के साथ फोन पर बात कर रहे थे, जब उन्होंने अपनी आंख के कोने से कुछ हलचल देखी. उन्हें थोड़ी आवाज आई और कुछ ही सेकंड में, उन्होंने उन्हें घेर लिया. सौरभ आनंद ने बताया कि एक लड़के ने उनकी जेबें टटोलीं, जबकि दूसरा उनके सिर पर मुक्के मारता रहा, जब तक कि वह जमीन पर गिर नहीं गए. तीसरे व्यक्ति ने फिर हथियार निकाला और उनके गले पर रख दिया.
हाथ पर मार दिया चाकू
डॉक्टरों ने की मुश्किल सर्जरी
इस हाल में उन्हें रॉयल मेलबर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पहले सोचा कि उन्हें उनका बायां हाथ काटना पड़ सकता है लेकिन घंटों की मुश्किल सर्जरी के बाद उन्होंने हाथ फिर जोड़ दिया. उनकी कलाई और हाथ में स्क्रू डाला गया है. हालांकि अब भी उन्हें बेहद दर्द होता है और डॉक्टरों का कहना है चोट इतनी गंभीर है कि कहा नहीं जा सकता है कि वो कब ठीक होगा. इस मामले में पुलिस ने 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें 15 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं पांचवें आरोपी की तलाश जारी है.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.