मेरा हाथ बस लटका हुआ था… ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के शख्स पर हमला, टीनएजर्स ने खंजर से काट दिया हाथ

Last Updated:

Indian Man Attacked in Australia: ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय मूल के शख्स को इस व्यक्ति की पहचान सौरभ आनंद के रूप में हुई है, जिसे मेलबर्न के एक शॉपिंग सेंटर के बाहर किशोरों के एक समूह ने माचेते से बुर…और पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के शख्स पर हमला. (Credit- The Age)

हाइलाइट्स

  • सौरभ आनंद पर ऑस्ट्रेलिया में हमला हुआ.
  • किशोरों ने सौरभ का हाथ धारदार हथियार से काटा.
  • डॉक्टरों ने सौरभ का हाथ जोड़ने के लिए सर्जरी की.
मेलबर्न: पिछले कुछ समय से विदेशों में भारतीयों पर होने वाले हमलों की घटनाएं बढ़ गई हैं. कुछ देशों में जहां हिंदू पूजा स्थलों पर तोड़फोड़ की घटनाएं सामने तो कहीं भारतीयों को नस्लीय हिंसा का शिकार होना पड़ा. एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से सामने आया है. यहां एक 33 साल के भारतीय को कुछ सिरफिरे टीनएजर्स ने लगभग अधमरी हालत में छोड़ दिया. गनीमत ये रही कि वे वक्त पर अस्पताल पहुंच गए.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले एक भारतीय मूल के शख्स को इस व्यक्ति की पहचान सौरभ आनंद के रूप में हुई है. द ऑस्ट्रेलिया टुडे के मुताबिक उसे मेलबर्न के एक शॉपिंग सेंटर के बाहर टीनएजर्स के गैंग ने धारदार हथियार से बुरी तरह घायल कर दिया. 33 साल के सौरभ आनंद को अगर वक्त पर इलाज न मिलता तो शायद वे जिंदगीभर के लिए अपाहिज हो जाते. सर्जनों ने उनके कटे हुए हाथ को फिर से जोड़ दिया.

क्या हुआ था 19 जुलाई को?

ये घटना 19 जुलाई को शाम करीब 7 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब वह अलटोना मीडोज के सेंट्रल स्क्वायर शॉपिंग सेंटर से दवा खरीदकर घर लौट रहे थे. तभी 5 किशोरों ने उन पर अचानक हमला कर दिया. सौरभ आनंद ने The Age को बताया कि वह एक दोस्त के साथ फोन पर बात कर रहे थे, जब उन्होंने अपनी आंख के कोने से कुछ हलचल देखी. उन्हें थोड़ी आवाज आई और कुछ ही सेकंड में, उन्होंने उन्हें घेर लिया. सौरभ आनंद ने बताया कि एक लड़के ने उनकी जेबें टटोलीं, जबकि दूसरा उनके सिर पर मुक्के मारता रहा, जब तक कि वह जमीन पर गिर नहीं गए. तीसरे व्यक्ति ने फिर हथियार निकाला और उनके गले पर रख दिया.

हाथ पर मार दिया चाकू

सौरभ आनंद ने बताया कि वे लोग इतने पर ही नहीं रुके. जब उन्होंने अपने चेहरे और कलाई को बचाने के लिए हाथ ऊपर किया तो धारदार हथियार से लड़कों ने उनकी कलाई को काट दिया. हाल ये था कि उनका हाथ एक धागे से लटका हुआ था. आनंद ने बताया कि दूसरा हमला उनके हाथ और तीसरा उनकी हड्डी तक पहुंच गया. सौरभ आनंद ने अस्पताल के बिस्तर से The Age को बताया कि उन्हें कंधे और पीठ पर भी छुरा घोंपा गया. ऐसे में उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर, हाथ की हड्डियों में टूट-फूट और सिर में चोटें आईं. उनकी इस हालत में भी उन्होंने किसी तरह शॉपिंग सेंटर से निकलकर लोगों से मदद मांगी. अजनबियों ने उनकी मदद की और एमरजेंसी नंबर पर कॉल किया.

डॉक्टरों ने की मुश्किल सर्जरी

इस हाल में उन्हें रॉयल मेलबर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पहले सोचा कि उन्हें उनका बायां हाथ काटना पड़ सकता है लेकिन घंटों की मुश्किल सर्जरी के बाद उन्होंने हाथ फिर जोड़ दिया. उनकी कलाई और हाथ में स्क्रू डाला गया है. हालांकि अब भी उन्हें बेहद दर्द होता है और डॉक्टरों का कहना है चोट इतनी गंभीर है कि कहा नहीं जा सकता है कि वो कब ठीक होगा. इस मामले में पुलिस ने 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें 15 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा. वहीं पांचवें आरोपी की तलाश जारी है.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

मेरा हाथ बस लटका हुआ था… ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल पर टीनएजर्स का अत्याचार

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *