मुस्लिम क्रिकेटर ने पेश की एकता की मिसाल, पिच पर स्टंप के पास फोड़ा नारियल; हाथ जोड़कर की पूजा

कांगा क्रिकेट लीग, जो मुंबई में 77 साल पहले शुरू हुई थी. इसका 2025 संस्करण 10 अगस्त से शुरू हो चुका है, लेकिन इस बीच मुस्लिम क्रिकेटर शम्स मुलानी का नाम फिलहाल सबकी जुबान पर छाया हुआ है. दरअसल टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलने पूर्व शम्स मुलानी हिन्दू रीति-रिवाजों से स्टंप्स की पूजा करते नजर आए. उन्होंने स्टंप्स के सामने फूल चढ़ाए और नारियल भी फोड़कर एकता का संदेश दिया है.

पेश की एकता की मिसाल

शम्स मुलानी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने स्टंप्स के सामने पुष्पार्पण किया, मिठाई चढ़ाई और उसके बाद नारियल फोड़ा. शम्स पेशे से ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी मॉनसून सीजन में कांगा लीग का आयोजन शुरू हुआ है. उन्होंने स्टंप्स के सामने हाथ भी जोड़े.

जैसे ही यह वीडियो सामने आया, तभी इसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी. शम्स मुलानी ने मुस्लिम परिवार से होते हुए भी हिन्दू रीति-रिवाजों के मुताबिक स्टंप्स की पूजा करके एकता की मिसाल पेश की है. क्रिकेट या अन्य खेलों में किसी टूर्नामेंट या मैच का शुभारंभ करने से पहले अक्सर ऐसा धार्मिक अनुष्ठान किया जाता है, जो क्रिकेट मैदान और खेल में इस्तेमाल होने वाली सभी चीजों के प्रति सम्मान का प्रतीक माना जाता है.

शम्स मुलानी डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं और वो IPL में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के स्क्वाड का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि उन्हें खेलना सिर्फ MI के लिए नसीब हुआ. उन्होंने आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए 2 मैच खेले थे. वो बहुत जल्द शुरू होने वाली दिलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए खेलते नजर आएंगे, जिसके कप्तान शार्दुल ठाकुर होंगे. उन्होंने अब तक अपने 50 मैचों के फर्स्ट-क्लास करियर में 2,165 रन बनाने के साथ-साथ 234 विकेट भी लिए हैं.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan Women T20: राजस्थान महिला T20 में सिरोही की टीम महज 4 रन पर ऑलआउट, चयन प्रक्रिया और खिलाड़ीयो पर उठे गंभीर सवाल

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *