धर्मावलंबियों ने अमन-शांति और भाईचारे की दुआ मांगी।
नईगढ़ी के किला परिसर में 18 अगस्त को मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम का चहल्लुम (चालीसवां) मनाया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार की कुर्बानी को याद किया।
.
धर्मावलंबियों ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने इस्लाम की रक्षा के लिए कर्बला के मैदान में अपने पूरे परिवार के साथ कुर्बानी दी। यजीद के खिलाफ यह जंग छोटी थी, लेकिन इसका प्रभाव पूरे विश्व पर पड़ा।
नईगढ़ी किला परिसर में मुस्लिम समुदाय ने मोहर्रम का चहल्लुम मनाया
कार्यक्रम के दौरान थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। जामा मस्जिद के पेश इमाम गुलशेर खान, मस्जिद कमेटी अध्यक्ष कमरुद्दीन खान और मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष इरफान खान समेत सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलंबी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी श्रद्धालुओं ने अमन-शांति और भाईचारे की दुआ मांगी।
.