सतना में असली Vs नकली किन्नरों की भिड़ंत, बीच सड़क किया मुंडन, वीडियो वायरल

सतना के कृष्णनगर इलाके में गुरुवार को असली और नकली किन्नरों के बीच अजीबोगरीब टकराव देखने को मिला। खुद को किन्नर बताकर घर-घर जाकर वसूली कर रहे एक व्यक्ति को असली किन्नरों ने बीच सड़क पर पकड़ लिया और उसका सिर मुंडवा दिया।

By ADITYA KUMAR

Publish Date: Thu, 03 Jul 2025 05:42:56 PM (IST)

Updated Date: Thu, 03 Jul 2025 05:42:56 PM (IST)

सतना में असली Vs नकली किन्नरों की भिड़ंत

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। शहर के कृष्णनगर इलाके में गुरुवार को असली और नकली किन्नरों के बीच अजीबोगरीब टकराव देखने को मिला। खुद को किन्नर बताकर घर-घर जाकर वसूली कर रहे एक व्यक्ति को असली किन्नरों ने बीच सड़क पर पकड़ लिया और उसका सिर मुंडवा दिया। यह घटना सुखेजा हाउस के पास दोपहर करीब साढ़े 11 बजे हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों ने असली किन्नरों को बुलाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ऑटो में सवार होकर 8 लोग इलाके में पहुंचे थे, जिनमें से 4 ढोलक बजा रहे थे और बाकी घरों में जाकर यह पूछ रहे थे कि क्या कोई उत्सव या मांगलिक कार्य है। उनकी गतिविधियों को देखकर स्थानीय लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने असली किन्नरों को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही कुछ असली किन्नर मौके पर पहुंचे।

सात लोग भागने में सफल, एक पकड़ाया

उन्हें देखते ही नकली किन्नरों में भगदड़ मच गई। 7 लोग भागने में सफल हो गए, लेकिन एक व्यक्ति पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति को बीच सड़क पर लाकर पहले उसके कपड़े उतरवाए गए और फिर कैंची व उस्तरे से उसका मुंडन कर दिया गया। यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

सामाजिक सवाल और कानूनी पहलू

इस घटना ने शहर में चर्चा का विषय बना दिया है। जहां एक ओर नकली किन्नरों की पहचान और ठगी के प्रयास को रोकना जरूरी है, वहीं सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। पुलिस प्रशासन की भूमिका और मामले में कार्रवाई को लेकर अब लोगों की नजरें प्रशासन पर टिक गई हैं।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *