Mrunal Thakur fashion : हर लड़की के पास होनी चाहिए मृणाल की तरह 6 ड्रेस, हर आकेजन पर दिखेंगी परफेक्‍ट

Last Updated:

Mrunal Thakur Fashion Style: मृणाल ठाकुर सिर्फ बेहतरीन अदाकारा ही नहीं, बल्कि आज की यंग जेनरेशन की फैशन आइकन भी हैं. उनका स्टाइल ट्रेंडी, क्लासिक और हर मौके के लिए इंस्पिरेशनल होता है. ट्रेडिशनल आउटफिट्स हों या मॉडर्न ड्रेसेज, उनकी वॉर्डरोब ऐसी है जिसे हर लड़की अपनाना चाहेगी. अगर आप भी सोच रही हैं कि हर मौके पर क्या पहनें, तो मृणाल ठाकुर के ये 6 फैशन लुक्स आपके लिए परफेक्ट स्टाइल गाइड साबित हो सकते हैं.

मृणाल ठाकुर का फैशन सेंस आज की लड़कियों के लिए एक परफेक्ट स्टाइल गाइड बन चुका है. उनका लुक न तो ओवर द टॉप होता है, न ही ज़रूरत से ज़्यादा सिंपल. वो अपने आउटफिट्स में ग्रेस, ट्रेंड और कम्फर्ट का बेहतरीन बैलेंस रखती हैं. उनकी वॉर्डरोब में हर मौके के लिए कुछ खास है—चाहे हो डेट नाइट, ब्रंच विद फ्रेंड्स, या कोई फेस्टिव फंक्शन. यहां उन्‍होंने खूबसूरत ब्‍लैक मिडी फ्रॉक पहना है, और साथ में हाई हील्‍स कैरी किया है. (Image Instagram Mrunal Thakur)

अगर आप अपने लिए कुछ फ्रेश और कूल ड्रेस ढूंढ रही हैं तो इस तरह लुक परफेक्‍ट है. व्हाइट बेस पर बड़े-बड़े फ्लोरल प्रिंट इसे समर परफेक्ट बनाते हैं, वहीं बैकलेस कट और स्ट्रैपी डिज़ाइन इसे ग्लैमरस टच देते हैं. फ्लेयर मिडी लेंथ ड्रेस हर बॉडी टाइप पर फबती है और कैजुअल डे आउटिंग या ब्रंच डेट के लिए एकदम फिट चॉइस है. स्टाइलिश ब्लॉक हील्स और मिनिमल मेकअप के साथ यह लुक बेहद एलिगेंट लगता है. यह ड्रेस उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो सिंपल लेकिन बोल्ड स्टेटमेंट देना चाहती हैं. (Image Instagram Mrunal Thakur)

इस तरह का रॉयल ब्लू लहंगा आपको एथनिक ग्लैमर लुक देगा. भारी कढ़ाई और मल्टीकलर पेज़ली व फ्लोरल डिज़ाइन इसे ट्रेडिशनल फील देते हैं, जबकि बैकलेस चोली और स्लीक फिटिंग लुक को मॉडर्न टच देती है. ब्राइट जूलरी, बैंगल्स और खुले बालों के साथ ये लुक किसी वेडिंग या फेस्टिव इवेंट के लिए परफेक्ट चॉइस है. रिच फैब्रिक और डीटेलिंग इस आउटफिट को हाई फैशन बनाते हैं. अगर आप किसी फंक्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं, तो ये स्टनिंग ब्लू लहंगा लुक आपकी वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए.(Image Instagram Mrunal Thakur)

आपके पास इस तरह की एक बनारसी साड़ी भी जरूर होनी चाहिए. यहां एक्‍ट्रेस ने पर्पल और गोल्डन बनारसी साड़ी पहनी है जिसके साथ डीप नेक स्लीवलेस ब्लाउज लुक में ग्लैम टच जोड़ रहा है, वहीं गजरा और जड़ाऊ झुमके साउथ इंडियन ग्रेस का एहसास कराते हैं. हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियां और रिंग इसे और भी एलीगेंट बना रही हैं. यह लुक उन महिलाओं के लिए है जो अपने एथनिक वियर को क्लास और ग्रेस के साथ कैरी करना चाहती हैं. शादी या तीज जैसे फेस्टिव मौकों पर ये स्टाइल सबका ध्यान खींचेगा. (Image Instagram Mrunal Thakur)

अगर आप किसी इवेंट पर साड़ी या लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, लेकिन कुछ रॉयल ट्राई करना चाहती हैं, तो इस तरह की अनारकली जैकेट डिज़ाइन ट्राई करें. यहां अभिनेत्री ने बेज और ब्लैक कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना है और रॉयल-क्लासी लुक के लिए हेयरस्टाइल और मेकअप भी खास रखा गया है. आप भी इस तरह का ड्रेस अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें, ताकि किसी स्पेशल इवेंट पर तुरंत स्टाइलिश लुक में नजर आ सकें. (Image Instagram Mrunal Thakur)

अगर आप डेनिम की शौकीन हैं और अपने वार्ड रोब में कुछ स्‍पेशल डिजाइन की जींस कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह का ड्रेस खरीदें. जैकेट में जहां फ्रील का इस्‍तेमाल किया गया है वहीं जींस पैंट सिंपल है. आप इस तरह का जींस ड्रेस दोस्‍तों के साथ घूमने, कॉलेज या कैजुअल इवेंट पर पहन सकती हैं. (Image Instagram Mrunal Thakur)

homelifestyle

हर लड़की के पास होनी चाहिए मृणाल की तरह 6 ड्रेस, हर आकेजन पर दिखेंगी परफेक्‍ट

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *