Mp Weather Update live today: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर! गुना-शिवपुरी में बाढ़ ने मचाई तबाही, जानें अन्य शहरों के हाल

MP Weather Update. मध्यप्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है. ऐसे में गुना और शिवपुरी समेत कई जिलों में हालात बेहद खराब बने हुए हैं. गुना में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. वहीं शिवपुरी में तेज बारिश के चलते सिंध नदी तूफान पर आ गई है, जिसके कारण कोलारस शहर सहित कई जगहों पर गांव पानी से गिर गए हैं. दोनों ही जिलों में सी ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी किया हुआ है.

बता दें, गुना में पिछले 24 घंटे के दौरान 15 इंच से ज्यादा बारिश रिकार्ड की जा चुकी है. वहीं शिवपुरी के कोलारस में स्थित पचावली गांव में 27 स्कूली बच्चे बाढ़ में फंस गए, जिन्हें सेना ने करीब 30 घंटे बाद सुरक्षित निकाला. नर्मदा पुरम में भी नर्मदा नदी खतरे के निशान से करीब 1 फीट ही नीचे बह रही है. दूसरी ओर मुरैना में चंबल नदी खतरे के निशान से 3 फीट तक ऊपर बह रही है. प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया है.

बुधवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का दौरा बेहद कम देखा गया. सबसे ज्यादा बारिश जबलपुर में करीब 1 इंच रिकॉर्ड की गई. इसके अतिरिक्त अन्य सभी जिलों में हल्की बारिश हुई. राजधानी भोपाल में सोमवार से जारी तेज बारिश का दौर बुधवार को थम गया. हालांकि लगातार हो रही बारिश के चलते बुधवार को बड़े तालाब का जलस्तर अपने फुल टैंक लेबल से सिर्फ 3.5 फीट ही काम है. मगर शहर के कई इलाकों में अभी भी जल भराव की स्थिति देखी जा रही है. प्रदेश में अब तक औसत से करीब 60% अधिक बारिश हो चुकी है. इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में 64% तो वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 57% बारिश हुई है.

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए प्रदेश के गुना और श्योपुरकलां में वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है. वहीं विदिशा, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, दमोह और सागर में बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भोपाल, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट और पांढुर्ना में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी है. हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, दतिया, भिंड, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.

जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें तो खजुराहो (छतरपुर) में 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इसके अलावा सतना में 31.2 डिग्री, रीवा में 31 डिग्री, ग्वालियर में 30.8 डिग्री और दतिया में 30.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो खंडवा में पारा सबसे कम 17 डिग्री दर्ज किया गया. नरसिंहपुर में 18 डिग्री, पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में 18.2 डिग्री, खरगोन में 18.6 डिग्री और राजगढ़ में 20 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 30.8 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री, भोपाल का 27.1 डिग्री, इंदौर का 26.7 डिग्री और जबलपुर का 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

गुना-शिवपुरी में बाढ़ ने मचाई तबाही

महेश्वर में नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ा, अहिल्या किले की ऊपरी सीढ़ियाँ भी डूबीं

महेश्वर में नर्मदा नदी का पानी अहिल्या किले की ऊपरी सीढ़ियों तक पहुंच गया है, आहिल्या घाट के शिवलिंग मंदिर और छतरियां भी जलमग्न हैं. ओंकारेश्वर बांध के 19 गेट खोलकर करीब 13 हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर नर्मदा स्नान और नाव विहार पर रोक लगाई, साथ ही तटीय इलाकों में प्रवेश बंद किया है.

सीहोर में उफनती नर्मदा में मगरमच्छ की दहशत, वन विभाग ने मारा रेस्क्यू ऑपरेशन

बारिश के मौसम में नर्मदा नदी के उफान के बीच सीहोर जिले के बुधनी घाट के पास बनी बस्ती में मगरमच्छ दिखने से स्थानीय लोग डर गए. वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही मगरमच्छ पकड़ने का अभियान शुरू किया गया, लेकिन अभी तक मगरमच्छ को पकड़ना संभव नहीं हो पाया है.

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित कोटरा गांव का किया दौरा, राहत कार्यों का लिया जायजा

प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित ग्राम कोटरा सहित आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने गांव में जाकर हालात का जायजा लिया और प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनीं.

डॉ. मिश्रा ने बताया कि लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कोटरा सहित कई गांवों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बाढ़ में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद की और आवश्यक राहत सामग्री जैसे भोजन, स्वच्छ जल एवं दवाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई.

खरगोन में नर्मदा नदी उफान पर, बड़वाह के साई मंदिर तक डूबा! प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Khargone Weather Update: नर्मदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण खरगोन जिले में एसडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड की टीम तैनात की गई है. नर्मदा पुल पर यातायात रुक सकता है यदि जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया तो. प्रशासन लगातार तटवर्ती इलाकों की निगरानी कर रहा है और लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है.

मध्य प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट, दतिया और ग्वालियर में जलजमाव का खतरा!

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर कुछ समय के लिए थमा है, लेकिन बाढ़ से कई जिले प्रभावित हैं. मौसम विभाग ने दतिया, ग्वालियर और शिवपुरी में अगले कुछ घंटों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. श्योपुरकलां, निवाड़ी, टीकमगढ़ और नीमच में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *