MP Weather Today: दिन में गर्मी, रात में ठंड! MP के मौसम का ‘ट्रिपल अटैक’, पारा 15डिग्री पर पहुंचा; इन जिलों में बूंदाबांदी का अलर्ट!

Last Updated:

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर देखा जा रहा है. छतरपुर का नौगांव 15डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते कुछ जिलों में बूंदाबांदी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण जल्द ही ठंड बढ़ने की संभावना जताई है.

भोपाल. मध्य प्रदेश के मौसम के इन दिनों अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. एक ओर प्रदेश में बारिश का दौर रुकने के बाद अब रात के समय हवाओं में हल्की ठंडक खुलने लगी है. वहीं दूसरी ओर दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही तेज धूप का दौर देखा जा रहा है. इस दौरान कुछ जगहों पर सुबह के समय हल्का कोहरा व धुंध देखने को मिल रही है. हालांकि कई शहरों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में लोकल सिस्टम के चलते कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मगर बाकी शहरों के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होने की संभावना बनी हुई है. बुधवार को प्रदेश के नर्मदापुरम जिले का अधिकतम तापमान सबसे अधिक 32.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं छतरपुर जिले के नौगांव में न्यूनतम तापमान सबसे कम 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, वर्तमान समय में प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है. इसके असर से कुछ जिलों में बूंदाबांदी का दौर देखा जा सकता है. साथ ही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव हो रहा है, जो कि अगले कुछ दिन में देश की सीमा पर पहुंच जाएगा. इसका असर पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के रूप में देखने को मिल सकता है. इसके बाद उत्तरी हवाओं का असर बढ़ेगा और एमपी में भी ठंडक का असर बढ़ जाएगा.

तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: नर्मदापुरम – 32.9°C (सबसे ज्यादा), सतना – 31.7°C, ग्वालियर – 31.5°C, खजुराहो (छतरपुर) – 31.4°C, खंडवा – 31.1°C
न्यूनतम तापमान: नौगांव (छतरपुर) – 15°C (सबसे कम), कल्याणपुर (शहडोल) – 15.5°C, राजगढ़ – 16.2°C, मलाजखंड (बालाघाट) – 16.7°C, टीकमगढ़ – 16.8°C
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
उज्जैन – 31°C
जबलपुर – 30.8°C
भोपाल – 30.3°C
इंदौर – 30.2°C

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

दिन में गर्मी, रात में ठंड! MP के मौसम का ‘ट्रिपल अटैक’, पारा 15डिग्री पहुंचा

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *