MP Weather Today: ठंड का डबल अटैक! इन 16 जिलों में होगी बारिश, रीवा सबसे ठंडा! पारा 5°C तक गिरेगा

भोपाल. मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी का दौर देखा गया. इससे पहले दिन भर तेज धूप खिली रही. भोपाल के अलावा ग्वालियर, छतरपुर, नर्मदापुरम और सतना जैसे जिलों में भी तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. दूसरी ओर रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

सोमवार-मंगलवार की रात न्यूनतम तापमान कई जिलों में अचानक से गिरा. इस दौरान रीवा जिले का तापमान सबसे कम 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शहडोल के कल्याणपुर में 12.9 डिग्री और छतरपुर के नौगांव में 13 डिग्री तापमान रात का रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई जिलों के तापमान में भी 3 से 5 डिग्री तक गिरावट की संभावना जताई है.

मौसम वैज्ञानिक दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, वर्तमान समय में प्रदेश में कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं है. हालांकि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन अरब सागर में बन रहा है. साथ ही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ट्रक के रूप में आने वाले दिनों में प्रदेश में सक्रिय होने की भी संभावना बनी हुई है. लोकल सिस्टम के चलते भी प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी का दौरा देखने को मिल सकता है.

इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बुधवार के लिए प्रदेश के अलग-अलग संभागों के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, रायसेन, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जैसे जिलों में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.

तापमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: खजुराहो (छतरपुर) – 34.4°C (सबसे ज्यादा), नर्मदापुरम – 33.2°C, सतना – 33°C, damoh – 32.6°C, रीवा/नौगांव (छतरपुर) – 32°C
न्यूनतम तापमान:रीवा – 12.5°C (सबसे कम), कल्याणपुर (शहडोल) – 12.9°C, नौगांव (छतरपुर) – 13°C, उमरिया – 13.4°C, अमरकंटक (अनूपपुर) – 13.6°C
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
जबलपुर – 31.1°C
भोपाल – 30.6°C
उज्जैन – 30°C
इंदौर – 29.8°C
ग्वालियर – 29.4°C

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *